कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर: जहां आस्था मिलती है अद्भुत नजारों से, सूर्योदय का स्वर्गीय दृश्य बना आकर्षण

भारत में हनुमान जी के अनोखे मंदिरों की कोई कमी नहीं है और हैदराबाद भी इसका एक बेहतरीन उदाहरण पेश करता है. यहां स्थित कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर न सिर्फ 250 साल पुराना एक प्राचीन धार्मिक स्थल है बल्कि शहर के लोगों के लिए एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है.

शहर के बाहरी इलाके में कोहेड़ा गुट्टा पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर हैदराबाद से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है. लोग यहां न सिर्फ आस्था के लिए, बल्कि यहां के मनमोहक नजारों का आनंद लेने भी पहुंचते हैं. मंदिर से दिखने वाला प्राकृतिक दृश्य इतना खूबसूरत है कि इसे स्वर्ग जैसा नजारा कहा जाता है.
मंदिर की मुख्य विशेषताएं
इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां स्थित भगवान हनुमान की तीन प्रतिमाएं हैं. तेज धूप में इन मूर्तियों की चमक दर्शनार्थियों को विशेष रूप से आकर्षित करती हैं. यह मंदिर अपनी उत्कृष्ट पारंपरिक दक्षिण भारतीय वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर बारीक नक्काशी देखने लायक है.

कोहेड़ा गुट्टा से दिखेगा हैदराबाद का मनोरम दृश्य
कोहेड़ा गुट्टा पहाड़ी की चोटी से पूरे हैदराबाद शहर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है. सूर्योदय का नजारा देखने के लिए तो लोग सुबह-सुबह ही यहां पहुंच जाते हैं. इस खूबसूरती के चलते यह जगह प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए भी एक पसंदीदा स्थान बन गई है. साथ ही यहां लोग सुबह जल्दी पहुचने की कोशिश करते हैं ताकि निकलते हुए सूरज की लाली को देख सके और फोटो ले सके.
कैसे पहुंचे ?
कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर पेड्डाम्बरपेट ओआरआर सर्विस रोड के नजदीक स्थित है. धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सुंदरता, दोनों का आनंद लेने के लिए यह स्थान एकदम सही है.