गृह मंत्रालय ने किया बड़ा फैसला, बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप को मिलेगी Y प्लस सिक्योरिटी

नई दिल्‍ली । बिहार चुनाव(Bihar elections) के बीच तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)को लेकर बड़ा फैसला(Big decision) आया है। तेज प्रताप यादव को वाई प्लस कैटेगरी (Y Plus Category)की सुरक्षा मुहैया(security provided) कराई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत आदेश दिया है। अब सीआरपीएफ की सुरक्षा टीम तेज प्रताप को प्रोटेक्शन देगी। लालू यादव द्वारा परिवार और पार्टी से बेदखल किए जाने के बाद तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल नाम से अपनी पार्टी बनाई है। बिहार चुनाव में तेज प्रताप महुआ सीट से उम्मीदवार हैं।

जानकारी के मुताबिक हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने तेज प्रताप यादव की सिक्योरिटी को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। एक बयान में तेज प्रताप ने यहां तक कहा था कि बिहार के हालात ऐसे हैं कि कब कहां हमला हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की थी।