उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जीजा ने अपनी ही साली को किडनैप किया और फिर उसे बेच दिया. जीजा ने साली को यूपी से किडनैप किया और राजस्थान में ले जाकर 2 लाख रुपये में उसका सौदा कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने इस मामले में आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये मामला आगरा के फतेहाबाद से सामने आया है. निबोहरा थाना के रैपुरा गांव के रहने वाले अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी सालों को किडनैप किया. इसके बाद वह और उसके साथी अवधेश की साली को राजस्थान ले गए. यहां उन्होंने साली को 2 लाख रुपये में बेच दिया. इस मामले में नागपुर में केस दर्ज कराया गया, जिसके बाद मामले में जांच शुरू की गई.
जीजा ने साली को 2 लाख में बेच दिया
नागपुर पुलिस ने अवेधश को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया और अपने साथ नागपुर ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. थाना कपिल नगर, नागपुर के सब इंस्पेक्टर अविनाश संभाराव खटके ने बताया कि अवधेश ने मई में अपने साथियों के साथ अपनी साली को किडनैप किया और राजस्थान में बेच दिया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिस ने जीजा अवधेश को फतेहाबाद से पकड़ा है.
आरोपी जीजा अवधेश को नागपुर ले गई पुलिस
पुलिस ने बताया कि वह लगातार अवधेश को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सीएचसी फरीदाबाद ले गई, जहां उसका मेडिकल कराया गया. फिर पुलिस उसे नागपुर ले गई. निबोहरा के इंस्पेक्टर ने बताया कि अवधेश को नागपुर पुलिस ने अपनी वांटेड लिस्ट में रखा था.
मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी
अब पुलिस इस केस में शामिल और आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने सिर्फ अवधेश की साली को ही किडनैप कर बेचा था या फिर और भी लड़कियों को अपना निशाना बनाया था. ये मामला मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध की ओर भी इशारा कर रहा है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है.
