मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को फतेहपुर के झांसापुरवा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और जिले को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा कई योजनाओं के लाभार्थियों में चेक और प्रमाण पत्र बांटेंगे। इसके अलावा 20 हजार लोगों द्वारा सामूहिक रूप से वंदेमातरम् का गायन किया जाएगा।
कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के साथ पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे और अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह को कार्यक्रम पर पूरी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनकी जवाबदेही तय कर दी गई है। उधर शाम को राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।
इन परियोजनाओं को होगा लोकापर्ण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री इस दौरान करीब 632 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 1009 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इन लाभार्थियों को देंगे चेक और प्रमाण पत्र
वित्त पोषण योजना के एक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के एक, मुख्यमंत्री युवा योजना के दो लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चेक देंगे। कन्या सुमंगला की दो छात्राओं को स्वीकृति पत्र व स्कूल बैग किट वितरण, बाल सेवा के दो लाभार्थियों में लैपटॉप वितरण, दो बाल वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र वितरण और आग्रेनिक फॉर्मिंग के एक लाभार्थी को प्रमाण पत्र देंगे।
