एलोवेरा सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। खास बात ये है कि चेहरे की झाइयों को दूर करने में एलोवेरा का प्रयोग बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। एलोवेरा में पाए जाने वाले गुण झाइयों से लड़ने में मदद करते हैं।
क्यों होती हौ झाइयों की समस्या
शरीर में खून की कमी, जरूरी पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल असंतुलन के चलते चेहरे पर झाइयां आ जाती हैं। इसके साथ ही धूप में बुत अधिक समय बिताना, त्वचा संबंधी कोई एलर्जी और आनुवांशिकी भी इसके प्रमुख कारण हैं।
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है एलोवेरा
दरअसल, एलोवेरा कई औषधीय गुणों से भरा होता है। उसमें एंटीऑक्सीडेंट, हाइड्रेटिंग गुण, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में बहुत लाभकारी है। त्वचा के दाग-धब्बे, टैनिंग, पिगमेंटेशन और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए भी यह एक रामबाण औषधि है।
झाइयों को परमानेंट दूर करता है एलोवेरा
आपने देखा होगा कि चेहरे की झाइयां देखने में काफी भद्दी लगती हैं, जिससे यह आपकी खूबसूरती को खराब करती हैं। लोग इनसे निपटने के लिए महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं, जिनका असर एक वक्त के बाद खत्म हो जाता है, ऐसे में एलोवेरा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, जो झाइयों की समस्या का परमानेंट दूर करता है।
एलोवेरा से झाइयां कैसे हटाएं? जानें इस्तेमाल का तरीका
सबसे पहले एक बर्तन में एलोवेरा जेल या पल्प लेना है।
अब उसमें नींबू के रस के 1-2 चम्मच मिलाना है।
आप इसमें गुलाब जल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
हफ्ते में 3 बार चेहरे पर इस मिश्रण का प्रयोग करने करें।
ऐसा करने से आपको झाइयों से जल्द छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।
