मुंबई। बॉलीवुड एक्टर (Film actor) गोविंदा ( Govinda) और पूर्व सांसद की तबीयत अचानक खराब हो गई. मंगलवार रात 8 बजे अचानक गोविंदा की तबीयत बिगड़ी. मिली जानकारी के अनुसार डिसओरिएंटेशन (Disorientation) के कारण उनकी सेहत बिगड़ी. गोविंदा को उपनगरीय जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया. उनके मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने मंगलवार रात यह जानकारी दी. हालांकि अब गोविंदा की तबीयत स्थिर है और वह आराम कर रहे हैं.
61 वर्षीय अभिनेता को कथित तौर पर उनके आवास पर बेहोश होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. गोविंदा के अचानक बेहोश हो जाने के बाद उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया. वह फिलहाल निगरानी में हैं. उन्होंने कहा कि अभिनेता के महत्वपूर्ण मापदंडों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और डॉक्टर ज़रूरी जांच कर रहे हैं.
गोविंदा के हुए मेडिकल टेस्ट
ललित बिंदल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गोविंदा के कई सारे मेडिकल टेस्ट करवाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इससे पहले भी गोविंदा अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. एक्टर को करीब एक साल पहले अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गलती से गोली लग गई थी. उन्होंने बताया था कि वह अपने घर पर रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे और उनके हाथ से वह फिसलकर उनके बायें घुटने में लग गई.
पहले गोली लगने के चलते हुए थे भर्ती
हाल ही में गोविंदा की बेटी टीना ने खुलासा किया था कि वह अपने पिता को अस्पताल लेकर गई थीं. जहां उनका ऑपरेशन किया गया और गोली निकाली गई थी. गोविंदा की सेहत को लेकर परेशान लोगों ने उनके लिए दुआ भी की थी. डिस्चार्ज होने के बाद जब गोविंदा सभी के बीच आए तो उन्होंने अपने फैन्स को थैंक्स भी कहा था. बता दें, गोविंदा लंबे वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. पत्नी सुनीता के साथ उनका रिश्ते अक्सर सुर्खियां बटोरता रहता है.
