भोपाल। मध्य प्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर प्रदेशभर में भव्य आयोजन होने जा रहे हैं. इस मौके पर राज्य सरकार ने सभी जिलों में कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की ड्यूटी लगाई है. जयंती का मुख्य कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री कुंवर विजय शाह और राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे.
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस आयोजन में 54 जिलों में विधायक और सांसद शामिल होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार, राज्य, जिला और विकासखंड स्तर पर गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, त्याग और जनजातीय समाज के उत्थान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है.
15 नवंबर को होगा भव्य आयोजन – सीएम
सीएम मोहन यादव ने बताया था कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उन्हाेंने कहा था कि जनजातीय गौरव दिवस के दिन जबलपुर और आलीराजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे. सीएम मोहन यादव जबलपुर में होने वाले इस गौरव दिवस के कार्यक्रम में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य क्रांति गौड़ का सम्मान करेंगे.
