आगरा: आगरा आगमन पर विश्वकप विजेता क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। रोड शो में यातायात बाधा न बने, इसके लिए अन्य वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए।
फूलों से सजी खुली गाड़ी में सवार दीप्ति शर्मा की सुरक्षा में एक महिला सब इंस्पेक्टर, चार महिला सिपाही और एक पुरुष सिपाही सवार थे। आगे-पीछे भी पुलिस के वाहन चल रहे थे। रोड शो पर ड्रोन से भी निगाह रखी गई। होटल भावना क्लार्क्स के पास दीप्ति के पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
दीप्ति के आते ही पुलिस ने उनके वाहन को अतिरिक्त सुरक्षा घेरे में ले लिया। उन्हें स्वागत मंच तक पहुंचाया। हजारों प्रशंसकों की भीड़ से निकालते हुए दीप्ति को रोड शो के लिए खुली गाड़ी पर पहुंचाया गया। काफिले में आगे एसीपी की गाड़ी चल रही थी। पीछे पुलिस की गाड़ियां थी। पैदल चल रहे पुलिसकर्मी भी दृष्टि रखे थे।
एक पुलिस वाहन रोड शो के पहुंचने से पहले ही अगले चौराहे पर पहुंच जा रहा था। वहां तैनात यातायात पुलिसकर्मी अन्य वाहनों के रास्ते बैरिकेडिंग कर रोक देते थे। रोड शो के आगे और पीछे से आने वाले दूसरे वाहनों को करीब आधा किलोमीटर तक प्रतिबंधित किया गया। हर चौराहे पर तैनात पुलिस ने मार्ग डायवर्ट किए। काफिले के अगले पड़ाव पर पहुंचने पर ही मार्ग को खोला जा रहा था।
रोड शो से लगा जाम
रोड शो के दौरान मार्गों के बंद करने से रास्ते में करीब-करीब हर मार्ग पर वाहनों की कतारें रहीं। पानी की टंकी तिराहे पर जगदीशपुरा की ओर से आने वाले वाहनों का जाम लगा। कारगिल चौराहे पर सिकंदरा की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगीं। करकुंज, कैला देवी रोड पर भी जाम लगा। इसी तरह बोदला, मारुति एस्टेट से अन्य मार्ग पर कई जगह वाहन चालक जाम में फंसे रहे।
डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन एसीपी, पांच एसएचओ, सौ पुलिस और महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके साथ यातायात पुलिस और थाना पुलिस अपने अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए लगी थी।
