जयपुर। राजस्थान की सियासत को गरमाने वाली अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव का नतीजा जारी हो गया है। इस चुनाव में कांग्रेस के अनुभवी नेता प्रमोद जैन भाया चौथी बार चुनकर विधानसभा पहुंचने वाले हें। 20 राउंड की मतगणना में, भाया ने 15,594 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। इस जीत से तय हो गया है, कि बीजेपी की रणनीति यहां आकर फेल हो गई।
यहां बताते चलें कि राजस्थान की राजनीति में अंता उपचुनाव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए पहले जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा था। ऐसे में ये परिणाम बता रहे हैं कि सरकार के कामकाज को लेकर जनता ज्यादा खुश नहीं है। भाजपा की दिग्गज नेत्री वसुंधरा राजे और स्वयं मुख्यमंत्री शर्मा ने यहां पार्टी प्रत्याशी का प्रचार किया था। इस उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर आए हें, जबकि निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे स्थान पर पहुंच गए। मतगणना के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को कुल 69,571 वोट मिले, जबकि भाजपा के मोरपाल सुमन को 53959 वोट और निर्दलीय नरेश मीणा 53800 वोट मिले हैं।
अंता उपचुनाव: गहलोत ने लगा दी बीजेपी के वोट बैंक में सेंध, कांग्रेस जीती
