जबलपुर में दिन-दहाड़े छात्र की चाकू मारकर हत्या, 5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

मध्य प्रदेश का संस्कारधानी शहर जबलपुर इन दिनों अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है. छोटी-छोटी बातों पर युवा आपा खो बैठते हैं और वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे. शहर में खुलेआम चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और यही वजह है कि चाकूबाजी के मामलों में जबलपुर मध्यप्रदेश में अव्वल बना हुआ है. शुक्रवार को एक बार फिर ऐसी ही सनसनीखेज घटना सामने आई जहां एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

दरअसल. कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाब बैंक कॉलोनी में बदमाशों ने एक छात्र को घेरकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान अंशु उर्फ रुद्र भार्गव के रूप में हुई है जो प्राइवेट नौकरी करने के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा था. घटना शाम करीब 4 बजे की है जब इलाके में अचानक चीख-पुकार मच गई. चाकू से लैस 4 से 5 आरोपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रुद्र को घेरकर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए. हमले में उसके शरीर के कई हिस्सों पर गहरे चोट के निशान पाए गए.

आनन-फानन में घायल रुद्र को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद इलाके में भारी तनाव और दहशत का माहौल है. वहीं, तीन दिन पहले हुआ विवाद इस हत्या के पीछे का कारण बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक रुद्र का उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के पिता से विवाद हुआ था. विवाद शराबखोरी को लेकर हुआ था जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच कहासुनी और मारपीट भी हुई थी. बाद में समझौता कर लिया गया था लेकिन आरोपियों ने इस घटना को दिल में रख लिया और मौका मिलते ही घातक हमला कर दिया.

फरार आरोपियों की तलाश जारी
मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों में हर्ष दुबे, दीपक मिश्रा, आर्यन दुबे और शिवम कोरी हैं जो रुद्र को पहले से ही निशाने पर रखे हुए थे. परिजनों का आरोप है कि इन युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से रुद्र की हत्या की. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा तलाश तेज कर दी गई है. सीएसपी रितेश शिव ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.