नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड को हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है. हेजलवुड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं, क्योंकि पहले टेस्ट में उनके अलावा पैट कमिंस और शॉन एबट की भी सेवाएं मिलती नहीं दिखेंगी.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा ऐसा झटका
हेजलवुड की तरह पैट कमिंस और शॉन एबट को भी इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है. कमिंस अपनी बैक इंजरी को लेकर पहले एशेज टेस्ट से बाहर हैं तो वहीं शॉन एबट को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. सीधे शब्दों में कहें तो ऑस्ट्रेलिया के तीन पेसर इंजरी की चपेट में आकर एशेज के ओपनर से बाहर हो गए हैं.
हेजलवुड बाहर, इस खिलाड़ी को मौका
हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर ही हेजलवुड, विक्टोरिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड का मुकाबला भी नहीं खेले थे. उसके बाद अब वो टीम के साथ पर्थ भी नहीं गए, जहां पहला एशेज टेस्ट खेला जाना है. हेजलवुड की जगह टीम में माइकल नेसर को शामिल किया गया है.
ब्रेंडन डोगेट के डेब्यू का बन रहा मौका
इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के तीसरे पेसर के बाहर होने से ब्रेंडन डोगेट का पर्थ टेस्ट में डेब्यू होते दिख रहा है. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के साथ तीसरे पेसर के तौर पर ब्रेंडन डोगेट के डेब्यू करा सकती है.
11 साल में तीसरी बार होगा ऐसा
साल 2014 के बाद से ये तीसरी बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना कमिंस और हेजलवुड के घर में कोई टेस्ट खेलती दिखेगी. इससे पहले 2021 में उसने इंग्लैंड के खिलाफ और 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन दो खिलाड़ियों के बगैर घरेलू टेस्ट खेला था. अच्छी बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया को उन दोनों टेस्ट में जीत मिली थी.
