चुनाव हार के बाद बड़ा धमाका: रोहिणी आचार्य का राजनीति छोड़ने का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की बुरी तरह हार के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजीनीति छोड़ने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने परिवार को छोड़ने की बात भी कही है. रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में संजय यादव और रमीज का जिक्र किया है.

‘सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं’
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.’

दोबारा पोस्ट करके संजय यादव पर लगाए आरोप
हैरान करने वाली बात ये है कि रोहिणी ने पहले तो सिर्फ राजनीति छोड़ने की बात कही थी. लेकिन इसके थोड़ी देर बार रोहिणी ने अपनी पोस्ट को एडिट किया. इसके बाद उन्होंने संजय यादव और रमीज पर आरोप लगाए. पोस्ट एडिट करके रोहिणी ने संजय और रमीज पर आरोप लगाया कि उन्होंने ऐसा करने के लिए कहा था. रोहिणी आचार्य और संजय यादव के बीच पहले भी मनमुटाव की खबरें देखी गईं थी. इसके बाद अब राजनीति छोड़ने की बात कहकर उन्होंने संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पॉलिटिकल डेब्यू में ही मिली थी मात
रोहिणी आचार्य ने 2024 में ही पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने आरजेडी की परंपरागत सीट सारण से डेब्यू किया था. लेकिन वह यहां भी चुनाव हार गईं थीं. उन्हें राजीव प्रताप रूडी ने हराया था. इस बार उन्होंने आरेजेडी के लिए प्रचार किया था. लेकिन अब आरेजेडी की बिहार विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद ही उन्होंने राजनीति को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है.