हिन्दू धर्म में तुलसी समेत कुछ पौधों को बेहत पवित्र और शुभ माना गया है. तुलसी के बिना घर का आंगन अधूरा सा लगता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है. इसीलिए इसको पूजनीय स्थान दिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु में शमी के पौधे को भी बेहद खास माना गया है. इसके पूजन से शनिदोष का प्रभाव कम होता है. इसे घर में रखने से दरिद्रता का नाश होता है. कुछ लोग इसको कहीं और किसी भी तरह से लगा देते हैं, जिससे उनको वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता है. इसलिए जरूरी है कि पौधे को सही तरीके से अच्छी जगह का चयन करें. अब सवाल है कि आखिर शमी के पौधे का धार्मिक महत्व क्या है? इसे घर में लगाने की सही दिशा क्या है? घर में शमी का पौधा कैसे उगाएं? आइए जानते हैं इस बारे में-
शमी के पौधे का धार्मिक महत्व?
मान्यताओं के अनुसार, शमी के पौधे का पूजन करने से शनिदोष का प्रभाव कम होता है. साथ ही, घर से निगेटिविटी भी दूर होती है. यही नहीं, रामायण में भी शमी के पौधे का महत्व बताया गया है. इसके अनुसार, जब भगवान राम और रावण के बीच युद्ध हुआ था उस समय युद्ध शुरू होने से पहले भगवान राम ने शमी के पेड़ का पूजन किया था. इसके बाद उन्हें विजय हासिल हुई थी.
देवों के देव भगवान शिव होते प्रसन्न
शमी के पौधे के पत्तों का इस्तेमाल भगवान शिव की पूजा में भी किया जाता है. ऐसा करने से वे प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही भगवान गणेश और मां दुर्गा की पूजा में भी शमी के पत्तों का उपयोग करना शुभ माना गया है. जिस तरह घरों में सुबह-शाम तुलसी का पूजन किया जाता है उसी प्रकार शनिवार के दिन शमी के पेड़ का पूजन करना चाहिए. मान्यता है कि शमी के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाने से घर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
किस दिशा में शमी प्लांट रखना शुभ
वास्तु के अनुसार, शमी का पौधा घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. आप इसे बालकनी या छत पर लगा सकते हैं. इसे लगाने के लिए दक्षिण दिशा बेहद ही शुभ मानी गई है. ध्यान रखें शमी का पौधा इस तरह रखें कि उस पर सीधी धूप न पड़े. घर से बाहर निकलने पर दाहिने ओर शमी का पौधा लगाना भी शुभ है. शमी का पौधा लगाने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है क्योंकि इसका संबंध सीधा शनिदेव से है.
घर में शमी का पौधा कैसे लगाएं
होम गार्डन में शमी का पौधा लगाने के लिए आपको शमी के हाई जर्मिनेशन रेट वाले सीड की जरूरत होगी. अगर आप इसे कटिंग से उगाने जा रहे हैं, तो एक स्वस्थ पौधे की लगभग 6 इंच लम्बी कटिंग की आवश्यकता होगी. वहीं, गमले में शमी लगाने के लिए आपको कटिंग लेनी होगी. इसके लिए आपको किसी स्वस्थ्य पौधे की 6 से 8 सेमी लंबी कटिंग लेनी होगी. ध्यान रहे कि कटिंग से निचली पत्तियां हटा दें. इसके बाद इसे गमले में लगभग 3-4 इंच गहराई में सीधा लगाएं. इसके बाद इसको गर्म या फिल्टर्ड धूप वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने से कुछ समय बाद ही कटिंग में जड़ें आनी शुरू हो जाएंगी.
