अलीगढ़ । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बीज निरीक्षकों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के बीज विक्रेताओं के यहॉ छापामार कार्यवाही की गयी और बीज के 32 नमूने भरे गये, जिनको परीक्षण हेतु संबन्धित प्रयोगशाला को प्रेषित किया जायेगा। निरीक्षण के समय मै0 बसंल बीज ऐजेन्सी बेसवॉ द्वारा गेहूॅ बीज प्रजाति एच.डी.3086 बिना प्रमाणित टैग के प्रमाणित में बिक्री हेतु आपूर्ति किये जाने के कारण बीज विक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया। मै0 हरियाणा ट्रेडर्स, हरदुआगंज के द्वारा मै0 प्रकाश पेस्टीसाइड्स शाहकमाल रोड के द्वारा जिले में प्रतिबन्धित डी0सी0एम0 श्रीराम बीज सुपर 303 कम्पनी का गेहूॅ बीज बिक्री किये जाने के कारण दोनो फर्माे का बीज विक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया। मै0 हरी एण्ड सन्स के द्वारा जनपद में प्रतिबन्धित डी0सी0एम0 श्रीराम कम्पनी के गेहूॅ बीज श्रीराम सुपर 303 आपूर्तित किये जाने के कारण बीज विक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया।
छापामार कार्यवाही कर बीज के 32 नमूने भरे
