पटना में RJD की मीटिंग, विधायक दल का नेता चुने गए तेजस्वी यादव

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है. चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद से NDA में बैठकों का दौर भी जारी है. दूसरी ओर सोमवार को विपक्षी आरजेडी पार्टी आरजेडी की विधायक दल की बैठक हुी.

इस बैठक में आरडेजेडी के हारे-जीते सभी 143 उम्मीदवार शामिल हुए. मीटिंग में हार पर चर्चा भी हुई और इसके बाद तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता भी चुना गया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब तेजस्वी यादव विधानसभा में एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे.