आयुर्वेद में नाभि को शरीर का केंद्र बिंदु माना जाता है. आयुर्वेद के अनुसार नाभि का संबंध शरीर के हर एक अंग से होता है. नाभि में तेल डालना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं नाभि में तेल डालने से कौन-कौन सी समस्या ठीक हो सकती है|
पेट दर्द से राहत
आयुर्वेद के अनुसार नाभि में तेल डालने से शरीर के दोष ठीक होते हैं. अगर आप लंबे समय से पेट में दर्द की समस्या से परेशान हैं तो दवाई के साथ-साथ आप नाभि में तेल डालकर देख सकते हैं. नाभि में तेल डालने से पेट दर्द से आराम मिल सकता है. नाभि शरीर का केंद्र बिंदु होता है. ऐसे में नाभि में तेल डालने से आपका पेट दर्द कम हो सकता है. आप गुनगुना ऑलिव ऑयल नाभि में डाल सकते हैं. इसके अलावा आप नारियल तेल भी नाभि में डाल सकते हैं|
स्किन और बालों के लिए फायदेमंद
आज के समय में अधिकतर लोग स्किन और बालों की समस्या से परेशान हैं. अगर आपके स्किन पर ग्लो नहीं है वहीं स्किन डल और बेजान नजर आती हैं तो आप भी नाभि में तेल डाल सकते हैं. इसके अलावा अगर आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो भी आप नाभि में तेल डाल सकते हैं. नाभि में ऑलिव ऑयल लगाने चेहरे पर निखार आता है. वहीं स्किन की ड्राईनेस कम होती है. नाभि में तेल लगाने से बालों का रूखापन कम होता है|
जोड़ों में दर्द की समस्या
सर्दियां शुरू होते ही अधिकतर लोग जोड़ों में दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं. दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए आप नाभि में तेल लगा सकते हैं. आयुर्वेद के अनुसार नाभि में तेल डालने से हड्डियों के दर्द से राहत मिल सकती हैं. रोजाना रात को सोने से पहले आप नाभि में ऑलिव ऑयल लगा सकते हैं|
कब्ज से राहत
लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर काम करने से कब्ज की समस्या हो जाती है. कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए आप नाभि में तेल डाल सकते हैं.नाभि में ऑलिव ऑयल डालने से कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती हैं. रोजाना रात को नाभि में 2 बूंद ऑलिव ऑयल डाले|
