मुंबई में गैस पाइपलाइन को पहुंचा नुकसान, कई इलाकों में CNG पंप बंद

मुंबई: मुंबई और ठाणे में सीएनजी (CNG) की सप्लाई अचानक बाधित हो गई है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने बताया कि ये समस्या GAIL की मुख्य गैस पाइपलाइन को हुए नुकसान के कारण हुई है. पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से वडाला स्थित MGL के सिटी गेट स्टेशन (CGS) पर गैस की आपूर्ति काफी देर तक बाधित रही. इसके चलते मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कई सीएनजी पंपों पर सप्लाई रुक गई. प्रभावित सीएनजी पंपों में वे स्टेशन भी शामिल थे, जो विशेष रूप से पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए सीएनजी सप्लाई करते थे.

मुंबई में सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ मानी जाने वाली बसें, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियां मुख्य रूप से MGL की ओर से आपूर्ति की जाने वाली सीएनजी पर निर्भर रहती हैं. आपूर्ति बाधित होते ही इन वाहनों की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. विशेष रूप से पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों को ईंधन सप्लाई करने वाले कई पंप भी बंद हो गए, जिससे ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

कई ड्राइवरों ने शिकायत की कि उन्हें सीएनजी के लिए घंटों लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा, जबकि शहर के कई हिस्सों में सीएनजी स्टेशन पूरी तरह से बंद दिखाई दिए. इस बीच, MGL ने स्पष्ट किया कि घरेलू उपयोगकर्ताओं को पिप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई जारी रहेगी. गैस की उपलब्धता में कमी के दौरान, आवासीय क्षेत्रों में लोगों को असुविधा से बचाने के लिए PNG की आपूर्ति को प्राथमिकता दी गई है. यह सुनिश्चित किया गया कि घरों में रसोई गैस की आपूर्ति बाधित न हो.

वहीं, MGL ने कमर्शियल उपभोक्ताओं को स्थिति सामान्य होने तक अस्थायी रूप से वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करने की सलाह दी है. क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत के लिए GAIL और MGL की तकनीकी टीमों को तत्काल कार्रवाई के लिए तैनात किया गया. विशेषज्ञों के अनुसार, यह पाइपलाइन RCF परिसर के भीतर क्षतिग्रस्त हुई थी.