आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत, 20 घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना बिल्हौर के अरौल थाना क्षेत्र में घटी.

सभी घायलों में से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. सभी गंभीर घायलों को तत्काल एंबुलेंस से कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बाकी घायलों का मौके पर और नजदीकी अस्पतालों में इलाज किया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) श्री दिनेश त्रिपाठी खुद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली. घायलों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं एक के हाथ में गंभीर चोट आई है. इसके अलावा एक 32 साल की महिला की एक टांग काटनी पड़ी है.

बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई
डीसीपी ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों को सभी घायलों के त्वरित और समुचित इलाज के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही हादसे के कारणों की गहन जांच के आदेश भी दिए गए हैं. हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक तड़के सुबह करीब 4 बजे बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे और ड्राइवर बस तेज रफ्तार से चला रहा था, जिस वजह से बैलेंस बिगड़ गया और बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई.

दिल्ली से बिहार जा रही थी बस
घटना में बस का ऊपरी डेक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई यात्री उसमें फंस गए थे. राहगीरों और एक्सप्रेसवे के टोल कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस के साथ एंबुलेंस को सूचित किया. पुलिस के अनुसार बस दिल्ली से बिहार जा रही थी और ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग जिलों के बताए जा रहे हैं. मृतकों की शिनाख्त अभी चल रही है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने चालकों से निर्धारित गति सीमा का पालन करने और रात के समय सावधानी बरतने की अपील की है.

घायलों की हो गई पहचान
कानपुर मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी ऑफिशियल स्टेमेंट के मुताबिक घायलों की पहचान पवन कुमार बिहार के सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौसर गांव के रहने वाले पवन कुमार, सिवान के दरौली थाना क्षेत्र के भूतिया गांव के सत्येंद्र कुमार, गोपालगंज के रामपुर दाउद गांव की रहने वाली सपना दुबे, उत्तर प्रदेश के अयोध्या के कुमारगंज क्षेत्र के हरदिया पुरा पराए गांव के दयाशंकर, बिहार के शिवगढ़ के तरिहानी क्षेत्र के सरवरसा गांव की गुड्डी, गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के विरार गांव रणधीर सिंह, सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लौभरा गांव के पवन कुमार, दरभंगा के शिवली क्षेत्र के पनौली विटोरी गांव के अंकुश, अमित शर्मा हरियाणा के फरीदाबाद स्थित श्याम कॉलोनी के अमित शर्मा, दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र के एकता बिहार एक्सटेंशन के शिवेंद्र, छपरा के भगवान बाजार के श्याम चक के रहने वाले प्रेम प्रकाश के रूप में हुई है.

इनके अलावा बुलंदशहर के नया गांव के रहने वाले अभिषेक, गोपालगंज के सासामुसा गांव की रहने वाली छाया कुशवाहा, और उनकी बेटियां– संप्रति और लाक्षिका, गोपालगंज के रहने वाले संदीप कुमार, सिवान के सैदपुरा गांव के रहने वाले साहिल, दिल्ली के रोहिणी स्थित विजय विहार के रहने वाले अरविंद यादव, विजय विहार, रोहिणी के रहने वाले लालचंद यादव, गोपालगंज के साखी खास गांव की रंजनी कुमारी, बस्ती के जीतीपुर पैपुलिया गांव के रहने वाले राजन कुमार, बिहार के शिवान के बल्धी गांव के रहने वाले अजय, सीतामढ़ी के रहने वाले गुड्डू बैठा, बस्ती के पुराना डाकखाना क्षेत्र से अजय कुमार भी घायलों में शामिल हैं.