क्रिकेट | श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2026 मिनी-ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। पिछले सीजन में चोट से लौटने के बाद वे अपनी पुरानी लय हासिल नहीं कर पाए और 12 मैचों में 13 विकेट ही ले सके। उनका इकॉनमी रेट 10.13 रहा, जो उनके लिए थोड़ा निराशाजनक रहा। इसके बावजूद उनके कुल IPL आंकड़े – 32 मैच में 47 विकेट और 8.68 की इकॉनमी, उन्हें बेहद मूल्यवान खिलाड़ी बनाते हैं।
अपनी स्लिंगी एक्शन, तेज रफ्तार और खासकर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की क्षमता के लिए मशहूर पथिराना 2023 में धमाकेदार तरीके से उभरे थे। ऐसे में 2026 के मिनी-ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए तैयार होंगी। यहाँ वे तीन टीमें हैं जो पथिराना के लिए बिडिंग वार शुरू कर सकती हैं:
1. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
लखनऊ के पास इस बार 22.95 करोड़ रुपये की पर्स राशि है और वे अपनी कमजोर होती तेज गेंदबाज़ी को मजबूत करना चाहते हैं। पिछले सीजन में उनके भारतीय पेसरों के चोटिल होने से बड़ा नुकसान हुआ था। मोहम्मद शमी और अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेड करने के बावजूद टीम के पास अभी भी कोई भरोसेमंद विदेशी तेज गेंदबाज नहीं है।
विल ओ रूर्के और शामर जोसेफ को रिलीज करने के बाद LSG को पथिराना एक परफेक्ट ओवरसीज फास्ट बॉलर के रूप में दिख रहे हैं। शमी के साथ उनकी जोड़ी बेहद संतुलन प्रदान कर सकती है।
2. राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान के पास 16.05 करोड़ रुपये की राशि है और उन्हें एक विकेट-टेकिंग पेसर की सख्त जरूरत है। 2025 में उनकी तेज गेंदबाजी कमजोर साबित हुई थी। जोफ्रा आर्चर के साथ पावरफुल डेथ बॉलर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए वे पथिराना पर बड़ी बोली लगा सकते हैं। CSK ने पिछले साल पथिराना को 13 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन चोटों और फॉर्म की कमी के कारण उन्हें रिलीज करना पड़ा। अब RR उन्हें बेहतर विकल्प के रूप में देख रहा है।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में मथीशा पथिराना को खरीदने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक मानी जा रही है। CSK द्वारा रिलीज किए जाने के बाद KKR उनके लिए बेहद उत्साहित है, क्योंकि टीम को एक स्पेशलिस्ट डेथ बॉलर की सख्त जरूरत है।
हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा नई गेंद संभालते हैं, लेकिन डेथ ओवर्स में टीम के पास भरोसेमंद विकल्प नहीं है। पथिराना का स्लिंगी एक्शन, घातक यॉर्कर, और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें KKR के लिए परफेक्ट फिट बनाती है। बड़ी पर्स राशि और स्पष्ट जरूरत के कारण KKR पथिराना को हासिल करने के लिए मजबूत और बड़ी बोली लगा सकती है।
