नोरा फतेही ने ठुकराया ‘बिग बॉस 9’ का ऑफर, खुलासा किया अपने सबसे बड़े डर का

टीवी | एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही ने रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 9' में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था। यह शो अक्तूबर 2015 से जनवरी 2016 तक एयर हुआ था। उन्होंने शो के 58वें दिन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। क्या आप जानते हैं कि उस समय उन्हें शुरू में 'मेन कंटेस्टेंट' में से एक के तौर पर शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया था? इस बारे में नोरा फतेही ने अपनी बात रखी है।

गलतफहमी की वजह से हुआ

मैशेबल इंडिया से बातचीत में नोरा फतेही ने बताया 'बिग बॉस ने शुरू में मुझे मेन कंटेस्टेंट में से एक बनने के लिए अप्रोच किया था। इस पर मैंने उन्हें मना कर दिया था। मुझे लग रहा था कि मैं इस तरह की चीजों के लिए तैयार नहीं हूं। यह गलतफहमी की वजह से हुआ। मुझे लगा कि लोग मुझे नहीं समझ पाएंगे। तब मैं छोटी थी और अपने आपको को समझने की कोशिश कर रही थी। मुझे लगा कि लोग अलग तरह से बर्ताव करेंगे इसलिए मैं मुसीबत में पड़ने के लिए तैयार नहीं थी।'

वाइल्ड कार्ड के जरिए हुई एंट्री

नोरा ने आगे बताया कि जब मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए उन्हें अप्रोच करने की कोशिश की तो उन्होंने हां कह दी। उन्होंने कहा 'तो जब वे वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए वापस आए, तो मुझे लगा कि ठीक है, शायद कुछ हफ्ते लगेंगे। मैं ऐसा कर सकती थी। मैं चाहती थी कि मैं दुनिया को बता दूं कि मैं यहां हूं।'

'झलक दिखला जा' में जाना चाहती थीं नोरा

नोरा ने कहा बताया कि वह शो 'झलक दिखला जा' में जाना चाहती थीं। उन्होंने सोचा कि वह अगर 'बिग बॉस' में जाएंगी तो उन्हें 'झलक दिखला जा' में जाने में मदद मिलेगी इसलिए वह 'बिग बॉस' में गईं। 'बिग बॉस' से बाहर आने के तुरंत बाद उन्हें 'झलक दिखला जा' का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया।

नोरा फतेही ने 'बिग बॉस 9' में 58वें दिन एंट्री की और वह 83वें दिन बाहर हो गईं। प्रिंस नरूला उस सीजन के विनर बने।