CM आज शुरू करेंगे तीन दिवसीय पंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला, आत्मनिर्भर गांवों पर होगा मंथन

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पंचायतों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का सोमवार (24 नवंबर) को शुभारंभ करेंगे. ये कार्यशाला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 24 से 26 नवंबर तक भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी. कार्यशाला में तीन दिन तक मंथन होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वाटर शेड महोत्सव का शुभारंभ के साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को पुरस्कृत करेंगे.

कार्यशाला का उद्देश्य
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को प्रशासनिक, वित्तीय एवं सामुदायिक स्तर पर मजबूत बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करना है. इसके अंतर्गत स्थानीय शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही, मनरेगा, आजीविका मिशन, सामाजिक अंकेक्षण, डिजिटल ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग, वित्तीय प्रबंधन एवं पंचायत शासन, स्‍वनिधि से समृद्धि अभियान, वाटरशेड परियोजनाओं का क्रियान्वयन, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ ग्राम तथा विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं का प्रभावी संचालन, पेसा ग्राम सभाओं की वर्तमान स्थिति एवं सफल क्रियान्वयन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा और प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कौन-कौन होगा शामिल
इस कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह, राधा सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विषय विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी मौजू रहेंगे.