रीवा में दर्दनाक: SIR के दबाव में BLO की जान पर बनी, ब्रेन हेमरेज से ICU में जंग!

MP News: चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले ही देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करने का एलान किया था. इसके बाद से ही प्रक्रिया को तेजी से करने में राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों काे महत्वपुर्ण जिम्‍मेदारी सौंप दी गई. ऐसे में SIR सर्वे को लेकर बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) पर अत्यधिक दबाव बनता नजर आ रहा है. ताजा मामला रीवा का है, जहां सर्वे के प्रेशर के चलते एक बीएलओ को ब्रेन हेमरेज हो गया. जानकारी के अनुसार पुष्पराज नगर में पदस्थ सहायक शिक्षक विजय पांडे की बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगी थी.

परिजनों का आरोप है कि नोडल अधिकारी द्वारा उन पर लगातार अतिरिक्त दबाव डाला जा रहा था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. हल्का फीवर होने के बावजूद काम पूरा करने के लिए मजबूर किया जा रहा था, जिसके बाद उनकी हालत अचानक गंभीर हो गई. ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. देशभर में SIR सर्वे की जिम्मेदारी बीएलओ को सौंपी गई है, लेकिन लगातार दबाव के कारण वे मानसिक और शारीरिक दोनों स्तर पर परेशानी झेल रहे हैं.

SIR प्रक्रिया के लिए BLO को किया नियुक्‍त
देश में चल रहे SIR (Special Summary Revision) अभियान में बीएलओ की नियुक्ति तो कर दी गई है, लेकिन इसी प्रक्रिया के दौरान सामने आ रही लगातार मौतों ने गंभीर चिंता खड़ी कर दी है. कई राज्यों में बीएलओ पर बढ़ रहा काम का बोझ अब जानलेवा बनता जा रहा है. बढ़ते मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, गुजरात प्रांत ने शिक्षकों द्वारा की जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया का बहिष्कार करने की घोषणा की है. अब तक 8 बीएलओ अपनी जान गंवा चुके हैं, जो पूरे अभियान की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.

गुजरात में काम के दबाव से BLO ने की आत्‍महत्‍या
गुजरात के गिर सोमनाथ में काम के भारी दबाव से टूट चुके बीएलओ अरविंद वाढेर ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उन्होंने साफ लिखा कि अब वे SIR का काम आगे नहीं संभाल सकते, वे बेहद थक चुके हैं और मानसिक रूप से टूट चुके हैं. पत्नी और बेटे से प्यार जताते हुए उन्होंने बैग में रखे SIR के दस्तावेज स्कूल में जमा करने के लिए कहा. इस घटना ने शिक्षकों के गुस्से को और गहरा कर दिया है.

देशभर के कई राज्यों में BLO ने आत्‍महत्‍या कर ली
इसके अलावा कई अन्य राज्यों से भी बीएलओ की मौत की खबरें सामने आई हैं. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बीएलओ ने आत्महत्या की है. राजस्थान में दो बीएलओ की मौत हुई. सवाई माधोपुर में बीएलओ की मौत हार्ट अटैक से हुई, जबकि जयपुर में एक बीएलओ ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि मतदाता सूची संशोधन से जुड़े भारी दबाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है.

गुजरात के खेड़ा में भी एक बीएलओ की मौत दर्ज की गई. केरल के कन्नूर में तनाव के चलते एक बीएलओ ने आत्महत्या की, वहीं तमिलनाडु के कुंभकोणम में काम के दबाव से परेशान एक बीएलओ ने 44 गोलियां खाकर जान देने का प्रयास किया. पश्चिम बंगाल में ही 9 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक से एक बीएलओ की मौत हुई, जिसे परिजनों ने मानसिक तनाव का नतीजा बताया. इन सभी घटनाओं में एक बात समान है. सभी मृतक बीएलओ SIR अभियान में ड्यूटी पर थे.