अयोध्या राम मंदिर में पीएम मोदी ने फहराया पवित्र धर्म-ध्वज

अयोध्या।  रामनगरी अयोध्या में आज मंगलवार, 25 नवंबर को ऐतिहासिक धर्म ध्वज समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचकर अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराएंगे।विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता के अनुसार ध्वजारोहण का समय दोपहर 12:10 से 12:30 बजे के बीच तय किया गया है। समारोह में पीएम मोदी के साथ ही आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, स्वामी गोविंददेव गिरि, यूपी के राज्यपाल और सीएम शामिल। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह भगवा ध्वज है, जो ज्योति के रंग, उगते सूरज के रंग का है, रंग त्याग और भक्ति का प्रतीक है।ध्वज 10 फीट ऊंचा, 20 फीट लंबा और त्रिकोणीय आकार का है।

सीएम योगी के संबोधन में दिखी नई उर्जा

इस मौके पर सीएम योगी अदित्यनाथ के संबोधन में एक नई उर्जा दिखाई दी। उन्होंने कहा कि मंदिर के शिखर फहरा रहा यह केसरिया ध्वज नए भारत का प्रतीक है। 500 वर्षों में समय बदला, नेतृत्व बदला, लेकिन आस्था न झुकी, न रुकी। जब आरएसएस के हाथ में कमान आई तो सिर्फ एक ही आवाज गूंजती रही। रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। 

पीएम मोदी ने फहराया भगवा ध्वज

अभिजीत मुहूर्त के शुभ समय में श्रीराम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना की गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने शिखर पर भगवा ध्वज फहराया। 

ध्वज में कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ 'ओम' अंकित

राम मंदिर के शिखर पर फराया जाने वाला ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा, समकोण त्रिभुजाकार है। इस पर एक उज्ज्वल सूर्य की छवि है, जो भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक है, साथ ही कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ इस पर 'ओम' अंकित है।