भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज कब शुरू होगी? पूरा शेड्यूल देखें

क्रिकेट | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गई है। इसमें टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि साउथ अफ्रीका का भारत दौरा अभी  खत्म नहीं हुआ है। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट और वनडे सीरीज के बीच में ज्यादा गैप नहीं है। ऐसे में आपको वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल नोट कर लेगा चाहिए। 

केएल राहुल करेंगे वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी

भारतीय टीम अब वनडे सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल चोटिल हैं, इसलिए वे इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई ने काफी पहले ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली तो रांची पहुंच भी गए हैं, जहां उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही बाकी टीम भी रांची पहुंच जाएगी। 

रांची में 30 नवंबर को खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का पहला मैच

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा। ये मैच रांची में होगा। हालांकि टेस्ट और वनडे में ज्यादा गैप नहीं है, जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया तो टीम इंडिया जल्द ही गुवाहाटी से सीधे रांची पहुंच जाएगी। टेस्ट के वो खिलाड़ी, जो वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं, वो अपने अपने घर निकल जाएंगे। 

दिसंबर में होंगे बचे हुए दो और वनडे मैच

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के आखिरी के दो मैच दिसंबर में खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा और वनडे सीरीज का आखिरी मैच छह दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेल जाएगा। मैचों के वक्त की अगर बात की जाए तो वे दोपहर में डेढ़ बजे से शुरू होंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजे टॉस होगा। रात करीब 10 बजे के करीब मैच खत्म भी हो जाएगा। 

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।