तमिलनाडु के शिवगंगा में दो सरकारी बसों में भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत

चेन्नई: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और और 40 से अधिक लोग घायल हो गए. शिवगंगा जिले के एसपी शिव प्रसाद ने बताया कि यह हादसा तिरुपत्तूर के पास हुआ, जब दो सरकारी बसों में आमने-सामने से टक्कर हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें 11 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम को शिवगंगा जिले के कुम्मनगुडी के पास दो सरकारी बसें आमने-सामने से टकरा गईं, 11 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

अधिकारी ने बताया कि भीषण हादसे में दो बसें क्षतिग्रस्त हो गईं, बाद में आम लोगों की मदद से कई घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि एक बस तिरुप्पुर से कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी कराईकुडी से डिंडीगुल जिले की ओर जा रही थी. मौके पर पहुंची इमरजेंसी टीमों ने घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह आमने-सामने की टक्कर थी. कारण स्पष्ट नहीं है, हम इसकी जांच कर रहे हैं.

 

 

अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क हादसे में ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल यात्रियों को 108 एम्बुलेंस से बचाया गया और तिरुपत्तूर सरकारी अस्पताल और आस-पास के अस्पतालों में भेजा गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की तिरुपत्तूर सरकारी अस्पताल में मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 11 हो गई. इसके अलावा 40 से ज्यादा घायल यात्रियों का तिरुपत्तूर, मदुरै और कराईकुडी सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने कहा है कि उनमें से कुछ की हालत नाजुक है.

अधिकारियों ने कहा कि हादसे की वजह से मौके पर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हादसे के बाद इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया था, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया. तिरुपत्तूर पुलिस स्टेशन पुलिस ने हादसे के संबंध में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

तेनकासी में दो बसों में हुई थी टक्कर
इससे पहले, 24 नवंबर को तमिलनाडु के तेनकासी जिले में दो बसों में आमने-सामने से टक्कर हो गई थी, जिसमें सात यात्रियों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक अन्य घायल हुए थे. यह दुर्घटना मदुरै-कोल्लम राष्ट्रीय राजमार्ग पर कदयानल्लूर के पास से हुई थी, जब तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही एक निजी बस और राजपलायम से तेनकासी जा रही एक अन्य बस टकरा गई थी. बताया गया था कि दो लेन वाले हिस्से पर ओवरटेक करने के प्रयास के कारण यह घातक दुर्घटना हुई थी. छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.