धनुष-कृति सेनन की फिल्म ने तीसरे दिन भी कमाए करोड़, बॉक्स ऑफिस पर धमाल

साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एकट्रेस कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने थिएटर्स में रिलीज के बाद पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया है. आनंद एल. राय डायरेक्टिड इस फिल्म को फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो फिल्म के शानदार ऑक्स ऑफिस कलैक्शन में भी साफ नजर आ रहा है |

तीन दिन का बंपर कलेक्शन

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में ही 50 करोड़ रुपये की कमाई का मार्क पार करते हुए, वीकेंड पर शानदार ओपनिंग ली है. फिल्म में शुक्रवार को अपने रिलीज के दिन 16 करोड़ की कमाई की. इसके बाद शनिवार को भी पकड़ बना रखा और 17 करोड़ रुपये की कमाई की. रविवार को 18.75 करोड़ के साथ वीकेंड पर कुल कमाई 51 करोड़ रुपये की रही |

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ की ओर

केवल भारत में ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी ‘तेरे इश्क में’ ने अच्छा प्रदर्शन किया है और फिल्म फैंस को खूब भा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है |

फैंस को आई पसंद

फैंस को फिल्म में श्रेय धनुष और कृति सेनन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, भावुक कहानी और दमदार संगीत खूब भा रहा है. इसके अलावा धनुष का इंटेंस और रोमांटिक अवतार बहुत पसंद आ रहा है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई अन्य फिल्मों के मुकाबले मजबूत दावेदार बनकर उभरी है और आने वाले दिनों में भी इसकी कमाई जारी रहने की उम्मीद है |