सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी…खरीदने से पहले जानें 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट आज

नई दिल्ली: देश में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी जारी है. पिछले चार दिनों से सोने के भाव लगातार ऊपर जा रहे हैं और 1 दिसंबर तक 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया है. बाजार में 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में कुल 27300 रुपये की बढोतरी दर्ज की गई है, जबकि 10 ग्राम की कीमत इन दिनों में 2730 रुपये तक बढ़ गई है. 

चांदी ने नवंबर से सोने की तुलना में और भी मजबूत तेजी दिखाई है और 1 दिसंबर को इसके दाम 3000 रुपये उछलकर 188000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि दो दिसंबर को सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर बना सकती हैं. 

देश में कितनी है सोने की कीमत?

भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 130480 रुपये, 22 कैरेट की कीमत 119600 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 97860 रुपये रही. इसी तरह 100 ग्राम के भाव क्रमशः 1304900 रुपये, 1196100 रुपये और 97870 रुपये दर्ज किए गए. 8 ग्राम सोने की कीमतें 104392 रुपये, 95688 रुपये और 78296 रुपये रहीं. सबसे सस्ता सोना 24 कैरेट में 13049 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट में 11961 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट में 9787 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया.

आने वाले समय में कितनी होगीं कीमतें?

सोने की कीमतों में सबसे बड़ा उछाल 29 नवंबर को देखने को मिला, जब 100 ग्राम सोना 13600 रुपये महंगा हुआ. विशेषज्ञों के अनुसार इसमें और भी तेजी देखने को मिल सकती है. चांदी के दाम भी तेजी से ऊपर जा रहे हैं. दिसंबर में एक किलो चांदी 3000 रुपये छलांग लगाकर 188000 रुपये पहुंच गई, जो अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 190000 रुपये के बेहद करीब है. 

100 ग्राम और 10 ग्राम चांदी भी क्रमशः 300 रुपये और 30 रुपये महंगी हुई. 8 ग्राम चांदी की कीमत 1504 रुपये रही. नवंबर 25 से दिसंबर 1 तक चांदी 25000 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुकी है और लगातार तेजी दिखा रही है.

विशेषज्ञों ने क्या बताया?

एमसीएक्स पर भी सोने और चांदी में बढ़त जारी है. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, बढ़ता कर्ज और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता सोने को मजबूती दे रही है. कॉमोडिटी विश्लेषकों के अनुसार सोना 128000 से 134000 रुपये की ऊपरी रेंज में बना रह सकता है. ऐसे में भारतीय बाजार में सोना और चांदी दोनों नए रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर खड़े हैं.