यूपी | यूपी के शामली जिले में पुलिस की टीम लगातार अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी हुई है। यहां शामली जिले के कांधला थाना इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मिथुन बावरिया नाम के एक कुख्यात इनामी अपराधी को मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया है। फिलहाल घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी अलग-अलग राज्यों में कई मामलों में वांछित चल रहा था और इसपर 75 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
24 से ज्यादा मामलों में था वांछित
एसपी एनपी सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को बावरिया गिरोह का कुख्यात अपराधी मिथुन बावरिया कांधला क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। वह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट तथा अन्य गंभीर अपराधों के 24 से ज्यादा मामलों में वांछित था। उस पर 75 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक कार्बाइन, एक पिस्तौल, बड़ी मात्रा में कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। एसपी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान बावरिया का एक साथी भाग गया। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल हरेंद्र को गोली लगी है। फिलहाल घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौशांबी से तीन आरोपी गिरफ्तार
एक अन्य मामले में पुलिस ने कौशांबी जिले में गोकशी की घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इनमें से दो आरोपियों के पैर में गोली लगी और मौके से भाग रहे तीसरे आरोपी को पुलिस टीम ने पीछा करके गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए। इन सभी को करारी थाने के तियरा जमालपुर गांव में गोकशी की घटना के मामले में पकड़ा गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
