कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | यहां साकेत नगर निवासी एक 17 वर्षीय छात्र ने 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा से महज कुछ घंटे पहले सुसाइड कर जान दे दी. छात्र के सुसाइड की जानकारी जब घरवालों को हुई तो घर में चीख-पुकार मच गई | आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | हैरान करने वाली बात यह है कि छात्र ने हाईस्कूल परीक्षा में जिले में टॉप किया था |ऐसे में उसने सुसाइड क्यों किया, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है |
12वीं कक्षा का छात्र था रौनक पाठक
सुसाइड का यह मामला कानपुर जिले के साकेत नगर का है | साकेत नगर का रहने वाला छात्र रौनक पाठक बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ता था | मंगलवार से उसकी प्री-बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही थी |परीक्षा से महज कुछ घंटे पहले रौनक का शव रेल पटरी के किनारे पड़ा मिला. जब घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो चीख-पुकार मच गई. रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए. रौनक के इस कदम से पड़ोसी समेत सभी स्तब्ध हैं |
हाईस्कूल में मिले थे 97.4 प्रतिशत अंक
रौनक ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, जिसके बाद कोचिंग संस्थान ने उसकी पूरी फीस माफ कर दी थी | रौनक के पिता आलोक पाठक ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक पर सवार होकर घर से निकला, लेकिन लौटकर नहीं आया. आलोक पाठक ने बताया कि फोन नहीं उठाने पर उन्होंने अपनी बेटी के साथ रौनक की तलाश शुरू की और कुछ घंटों बाद उसकी बाइक जूही रेलवे स्टेशन के पास मिली, जहां उसका शव रेल की पटरी के किनारे पड़ा हुआ था |
माता-पिता का इकलौता बेटा था रौनक
पिता आलोक पाठक ने कहा, मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मेरा इकलौता बेटा ऐसा कदम उठा लेगा | वह बहुत मेधावी छात्र था. वहीं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया, खुदकुशी के पीछे कारण साफ नहीं है |हम उसके मोबाइल फोन और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रहे हैं |
