अजय देवगन हर साल कई बड़ी फिल्में लिए आते हैं. कोई हिट रहती है, तो कोई फ्लॉप… इस साल उनकी 4 फिल्में रिलीज हुई हैं. शुरुआत हुई थी- आजाद से, उसके बाद सन ऑफ सरदार 2, दे दे प्यार दे 2 और रेड 2 ने दस्तक दी.जिसमें से 2 हिट, तो एक पिट गई. अब एक्टर अगले साल की तैयारी में लग गए हैं. यूं तो हर एक्टर के करियर में फिल्म और रोल पसंद न आने पर रिजेक्ट करना आम बात है. यहां तक कि अजय देवगन की कई फिल्में बनने के बाद भी बंद हो चुकी है. तो कुछ का प्लान तैयार था, पर वो कभी फ्लोर पर ही नहीं आ पाई. आज ऐसी ही एक पिक्चर की बात करते हैं, जिसमें अजय देवगन का ‘पृथ्वीराज’ बनने का सपना सनी देओल ने ही तोड़ दिया था. जानिए किस पिक्चर की बात हो रही है |
आपने अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ देखी होगी. जो साल 2022 में रिलीज हुई थी, साथ ही एक्टर के अपोजिट मानुषी छिल्लर ने काम किया था. पर बॉक्स ऑफिस पर पिक्चर बुरी तरह से पिट गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार से काफी पहले ही अजय देवगन ‘पृथ्वीराज चौहान’ का किरदार निभाने वाले थे. उनके साथ इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए राजकुमार संतोषी ने हाथ मिलाया था. पर यहां काम आगे बढ़ा, उधर सनी देओल के चक्कर में पूरा प्रोजेक्ट की बंद करना पड़ गया |
सनी देओल ने बिगाड़ा अजय देवगन का खेल
किस्सा है साल 1991 की. जब राजकुमार संतोषी ने सबसे पहले सनी देओल के साथ Prithviraj Samyukta फिल्म की प्लानिंग की. लेकिन उस साल यह पिक्चर बन नहीं पाई, न ही उसके बाद इस प्रोजेक्ट के लिए दोनों कभी साथ आए. जिसके कुछ वक्त बाद संतोषी ने इस पिक्चर को अजय देवगन के साथ बनाने के बारे में सोच लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एक तगड़ी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रहे थे, पर फिर मामला फंस गया. जब सनी देओल ने इस ऐतिहासिक कहानी का अपना वर्जन अनाउंस कर दिया. इसके बाद राजकुमार संतोषी को इस फिल्म को अजय देवगन के साथ बंद करना पड़ गया था |
संतोषी की फिल्म में अजय देवगन के साथ ऐश्वर्या राय को लेने की प्लानिंग थी. पर फिल्म बंद होने के बाद कुछ हो नहीं पाया. ऐसी भी रिपोर्ट है कि, सनी देओल को पृथ्वीराज चौहान नाम की एक फिल्म भी प्रोड्यूस करनी थी. जिसे डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन इस बार राजकुमार संतोषी के उसी सब्जेक्ट पर फिल्म अनाउंस करने के बाद सनी पाजी का खेल बिगड़ गया. और उस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था |
