भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. मैच के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. भारतीय टीम ने लगातार 20 वनडे मैच में टॉस हारने के बाद आखिरकार टॉस जीत लिया है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने आखिरी बार दो साल पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टॉस जीता था. तब से 21वें मैच में जाकर टीम इंडिया ने टॉस जीता है |
केएल राहुल ने तोड़ा मनहूस रिकॉर्ड
भारत ने लगातार 20 बार टॉस हारने के बाद आखिरकार वनडे मैचों में टॉस जीत लिया है. इससे पहले किसी भी टीम का इतना बुरा हाल नहीं हुआ था. भारतीय टीम का टॉस हारने का सिलसिला 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल से शुरू हुआ था और 2 साल से ज्यादा समय के बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल कप्तान बने, लेकिन बदकिस्मती खत्म नहीं हुई |
फिर गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान संभाली, लेकिन वो भी शुरुआती दो मुकाबलों में टॉस हार गए | भारत के नाम वनडे में लगातार 20 टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. हालांकि, अब तीसरे वनडे में कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर ये मनहूस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टॉस जीतने के बाद राहुल काफी खुश नजर आए |
IND vs SA तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेलटन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
