”हम शोर नहीं करते, सीधा शिकार करते हैं.” यूं तो यह वायरल डायलॉग विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ का है, पर इस वक्त अक्षय खन्ना पर एकदम सटीक बैठता है. जब फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज नहीं हुई थी, तब उनकी खलनायकी की बातें हो रही थी, पर उतना शोर नहीं था. लेकिन आते ही अक्षय ने शिकार कर दिया. अपने परफॉर्मेंस से ऐसा धुआं उठाया कि पूरी पिक्चर एक तरफ और वो एक तरफ. इस साल वो दो बड़ी फिल्मों में दिखाई दिए हैं. पर अगले साल उनकी पांच बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं. आज उन्हीं 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे |
अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत ‘हिमालय पुत्र’ से की थी, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. पर जे. पी. दत्ता की वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर’ से ही असली पहचान हासिल की. उनकी फिल्मों की लिस्ट में- ‘ताल’, ‘दिल चाहता है’, ‘हमराज’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘तीसमार खां’, ‘गांधी, माय फादर’ और ‘आक्रोश’ शामिल है. अक्षय खन्ना के लिए साल 2025 एकदम सॉलिड साबित हुआ है, जब वो ‘छावा’ में औरंगजेब बनकर आए तो उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो गया. लेकिन उनकी एक्टिंग ने हर किसी को काफी इम्प्रेस किया. ऐसे में जब पता लगा कि ‘धुरंधर’ में भी वो नेगेटिव ही रोल कर रहे हैं, तो फैन्स खुश थे. अब अपकमिंग फिल्म के बारे में जानिए |
इन 5 फिल्मों में दिखेंगे अक्षय खन्ना
धुरंधर 2: यूं तो अक्षय खन्ना इस वक्त ‘धुरंधर’ में खूब भौकाल काटे हुए हैं. पर आदित्य धर की फिल्म का दूसरा पार्ट 2026 में ही लाया जा रहा है. 19 मार्च का दिन मेकर्स ने तय कर लिया है. जब रणवीर सिंह (हमजा) बनकर दोबारा फिल्म में एंट्री लेंगे. साथ ही अर्जुन रामपाल (मेजर इकबाल), संजय दत्त (चौधरी असलम) और आर. माधवन भी फिल्म में दिखाई देंगे. हालांकि, फिल्म के पहले ही पार्ट में रहमान डकैत की मौत हो गई है. ऐसे में उनके रोल के लिए मेकर्स ने क्या प्लानिंग की है, यह देखने वाली बात होगी. अगले साल सबसे पहले यही फिल्म लाई जाएगी |
दृश्यम 3: अजय देवगन की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी में से एक है यह फिल्म. जिसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. मोहनलाल पहले ही अपनी फिल्म का शूट कंप्लीट कर चुके हैं, जो पहले रिलीज की जाएगी. जल्द ही अजय देवगन भी फिल्म का शूट शुरू करने वाले हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन को 2 अक्टूबर, 2026 को गांधी जयंती पर लाने की प्लानिंग हो चुकी है. इससे पहले वाले पार्ट में अक्षय खन्ना थे, कहा जा रहा है कि एक बार फिर वो फिल्म में दिखेंगे |
महाकाली: जल्द ही अक्षय खन्ना को तेलुगु सिनेमा का हिस्सा बनते आप भी देख पाएंगे. वो फिल्म ‘महाकाली’ में नजर आने वाले हैं, जिससे एक्टर का फर्स्ट पोस्टर कुछ ही वक्त पहले सामने आया. साथ ही उन्हें पहचानना एकदम मुश्किल हो रहा था. वो दैत्य गुरू शुक्राचार्य का रोल फिल्म में निभाते दिखाई देंगे, जिसके लिए पूरा हुलिया ही बदल डाला है. लंबे सफेद बाल, दाढ़ी और दिव्य दृष्टि के साथ माथे पर महाकाल का तिलक भी था. दरअसल यह फिल्म प्रशांत वर्मा के प्रोडक्शन में बन रही सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा है. तेजा सज्जा की हनुमान से शुरुआत हुई, अब ऋषभ शेट्टी की ‘जय हनुमान आएगी’, उसके बाद महाकाली की बारी. जो 2026 में रिलीज हो सकती है |
इक्का: सनी देओल की नेटफ्लिक्स के साथ एक कमर्शियल थ्रिलर फिल्म के लिए बात पक्की हुई है. जिसमें वो लीड रोल करते हुए दिखेंगे, साथ ही अगले साल ही फिल्म को लाने की प्लानिंग भी की जा रही है. वहीं, इसी फिल्म का हिस्सा अक्षय खन्ना भी हैं, जो अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे | सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा फिल्म का डायरेक्शन करते दिखेंगे, जो वी आर फैमिली, महाराज जैसी फिल्मों के लिए पॉपुलर हैं. दरअसल ‘इक्का’ एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट है, जिसमें सभी किरदार नए और अलग अंदाज में दिखेंगे |
सेक्शन 84: यह भी उनके बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक बताई जा रही है. ‘सेक्शन 84’ एक कोर्टरुम ड्रामा है, जिसमें अमिताभ बच्चन, निमरत कौर, डायना पेंटी और अभिषेक बनर्जी भी काम कर रहे हैं. दरअसल ‘सेक्शन 375’ में अक्षय के काम ने सबको इम्प्रेस किया था. अब एक बार फिर उसी अंदाज में दिखने वाले हैं. इस फिल्म को रिभु दासगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं |
