नीतीश पर गुस्से से लाल हुई जायरा वसीम……….सत्ता आपको इस बात की परमिशन नहीं देती 

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी जायरा वसीम सोशल मीडिया पर भी कम सक्रिय रहती हैं। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उनका नया ट्वीट वायरल है। जायरा का गुस्सा उस पटना के इवेंट वाली घटना पर है जिसमें नीतीश ने मंच पर एक महिला का हिजाब खींच दिया। जायरा ने नीतीश कुमार से माफी की मांग कर कहा है कि किसी महिला की मर्यादा को खिलौना नहीं समझा जाना चाहिए।
जायरा वसीम ने मामले को लेकर ट्वीट किया है, एक महिला की गरिमा और मर्यादा खिलवाड़ करने की चीज नहीं है, खासकर सार्वजनिक मंच पर कतई नहीं। एक मुस्लिम महिला होने के नाते, किसी दूसरी महिला के नकाब को इतनी लापरवाही से खींचे जाते देखना और उसके साथ बेपरवाह मुस्कान को देखना, बेहद गुस्सा दिलाने वाला था। सत्ता आपको इस बात की परमिशन नहीं देती कि आप सीमा का उल्लंघन कर दें। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त के माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल पटना में मुख्यमंत्री नीतीश एक नई रिक्रूट हुई आयुष डॉक्टर को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। महिला हिजाब लगाकर उनके सामने पहुंची थी। नीतीश ने सबके सामने स्टेज पर उस डॉक्टर का हिजाब खींच दिया। यह कार्यक्रम सीएम के सेक्रेटेरिएट में था। यहां 1000 आयुष डॉक्टरों को आवेदन पत्र दिए जा रहे थे। घटना का वीडियो काफी वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि जब नुसरत परवीन काम की डॉक्टर की बारी आती है तो वह चेहरे पर हिजाब लगाकर पहुंचती हैं। इस पर सीएम गुस्से में बोलते हैं, ये क्या है? इसके बाद वह नुसरत का हिजाब खींच देते हैं।