लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में मोटी रकम हासिल हुई है. रवि बिश्नोई को 7.2 करोड़ में राजस्थान की टीम ने खरीदा है. दाएं हाथ का ये लेग स्पिनर पिछला सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेला था | उन्हें 11 मैचों में उन्हें 9 ही विकेट हासिल हुए थे और उनका इकॉनमी रेट 10.8 रहा था जिसके बाद उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया लेकिन अब बिश्नोई पर राजस्थान रॉयल्स ने भरोसा दिखाया है |
काव्या मारन ने भी लगाई बोली
रवि बिश्नोई को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली | लेकिन5.8 करोड़ के बाद चेन्नई ने बिश्नोई का साथ छोड़ दिया और फिर हुई सनराइजर्स की एंट्री. काव्या मारन ने 7 करोड़ तक बिश्नोई पर दांव खेला लेकिन अंत में बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी |
रवि बिश्नोई की खासियत
रवि बिश्नोई लेग स्पिनर हैं और अहम मौकों पर विकेट चटकाने का हुनर रखते हैं. वो अगर विकेट ना लें तो डॉट गेंदों से विरोधी टीमों पर प्रेशर बनाते हैं. इस खिलाड़ी का आईपीएल रिकॉर्ड इस बात की तस्दीक करता है | बिश्नोई ने 76 पारियों में 72 विकेट चटकाए हैं. उनका इकॉनमी रेट महज 8.2 रन प्रति ओवर है. बिश्नोई ने साल 2020 से आईपीएल में खेलना शुरू किया था और वो दो साल पंजाब और लगातार चार सालों तक लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा रहे |
रवि बिश्नोई का टी20 इंटरनेशनल करियर
रवि बिश्नोई का टी20 इंटरनेशनल करियर भी कमाल है. इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 रैंक तो हासिल की ही साथ ही उन्होंने 42 मैचों में 61 विकेट भी चटकाए. बिश्नोई का टी20 इंटरनेशनल में इकॉनमी रेट सिर्फ 7.35 है. वो बार मैच में चार विकेट हासिल कर चुके हैं |
रवि बिश्नोई के आईपीएल फैक्ट्स
रवि बिश्नोई को आईपीएल 2020 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था और बाद में वो अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. बिश्नोई ने पहले दो आईपीएल सीजन में 12 विकेट हासिल किए थे और अपनी गुगली के दम पर उन्होंने अलग पहचान बनाई थी | फरवरी 2022 में उन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में डेब्यू का भी मौका मिला. लखनऊ ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में साइन किया था. पहले ही सीजन में लखनऊ के लिए उन्होंने 13 विकेट हासिल किए और टीम प्लेऑफ तक भी पहुंची |
