CM योगी के बाद केशव मौर्या ने किया SP पर हमला, कफ सिरप विवाद गरमाया

उत्तर प्रदेश के कफ सिरप कोडीन मामले पर सियासी बयानबाजी जारी है. बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बीते दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ कफ सिरप मामले के आरोपी आलोक सिंह की फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद से ही कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. पूरे मामले सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अब केशव प्रसाद मौर्या ने भी अखिलेश पर हमला बोला है |

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “समाजवादी पार्टी और माफिया एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं. कोडिन कफ सिरप के पीछे जो भी दोषी होगा, उसे उल्टा लटका दिया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस और ED की जांच चल रही है. अखिलेश यादव किसी को नहीं बचा सकते हैं”

कफ सिरफ मामले में बीजेपी लगातार समाजवादी पार्टी पर हमलावर है. ऐसा इसलिए क्योंकि आरोपियों की तस्वीरें कई नेताओं के साथ सामने आ चुकी हैं. इस मामले में लगातार एक्शन भी लिया जा रहा है. एक हफ्ते पहले ED ने लखनऊ, रांची और अहमदाबाद समेत देशभर में सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी |

किसी को बख्शा नहीं जाएगा- पंकज चौधरी

कफ सिरफ मामले पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि बीजेपी की सरकार चाहे दिल्ली की हो या उत्तर प्रदेश की हो.. चाहे देश में कहीं की भी हो. अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति होती है. जहां तक कोडीन कफ सिरप का मामला हैं इस मामले की जांच चल रही हैं, धरपकड़ भी चल रही है जो भी दोषी व्यक्ति होंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा |

हर अपराधी का सपा से संबंध- योगी

विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि हर व्यक्ति जानता है कि प्रदेश के लगभग हर माफिया के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं |

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि एसटीएफ या उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कुछ अभियुक्तों के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं. समाजवादी पार्टी, जो अपनी कार्यप्रणाली के लिए पहले से ही बदनाम और कुख्यात रही है, इस पूरे मामले में भी अपनी संलिप्तता उजागर होते हुए देखेगी. जांच होने दीजिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा |

क्या बोले थे अखिलेश यादव

एक दिन पहले अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर कहा था कि नशाख़ोरी की जांच के लिए सिरप टॉस्क फ़ोर्स मतलब STF के साथ-साथ GTF भी बना दीजिए बाक़ी जनता समझदार है. भाजपाइयों के चेहरों पर हवाइयां क्यों उड़ी हुई हैं? कोडीन कफ़ सिरप की सच्चाई ये जानते हैं तभी ख़ुद नहीं पी, इसीलिए बीच में किसी को खांसी भी आ गयी. उनके इस बयान के बाद ही एक तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई है |