टीम इंडिया को बड़ा झटका, पंत समेत 2 खिलाड़ियों का नहीं होगा चयन

नए साल में टीम इंडिया का अभियान 11 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. इसका आगाज 3 मैच की वनडे सीरीज से होगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. नए साल के पहले हफ्ते में ही टीम इंडिया के ODI स्क्वॉड से पर्दा हटने की उम्मीद है. मगर उससे पहले ही 3 खिलाड़ियों को लेकर बड़े दावे किए जा चुके हैं. स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को ड्रॉप किए जाने की तो अटकलें बहुत तेज हैं ही. अब 2 अन्य दिग्गजों को इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. ये दो धुरंधर हैं- हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह |

ODI सीरीज में क्यों नहीं खेलेंगे बुमराह-पंड्या?

 एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 11 जनवरी से 18 जनवरी के बीच खेले जाने वाले 50 ओवर फॉर्मेट के 3 मुकाबलों के लिए बुमराह और पंड्या को नहीं चुना जाएगा. दोनों को इस सीरीज से आराम देने का फैसला किया गया है. इसकी वजह आने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2026 है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी और उसमें दोनों टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. दोनों ने ही भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में सबसे अहम किरदार निभाया था, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मैच जिताऊ बॉलिंग सबसे खास थी |

बुमराह और पंड्या टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं, जिसका ऐलान पहले ही हो चुका है. वनडे सीरीज से दूर रहने के बाद हालांकि ये दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से वापसी करेंगे, जिसमें 5 मैच खेले जाएंगे. ये सीरीज दोनों टीम के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी का काम करेगी. दोनों ही सीरीज भारत में खेली जानी है |

विजय हजारे में हो सकती है हार्दिक की एंट्री

हालांकि, रिपोर्ट में ये जरूर दावा किया गया है कि वनडे टीम से दूर रहने के बावजूद हार्दिक पंड्या घरेलू वनडे टूर्नामेंट में नजर आएंगे. वो इस दौरान विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए कम से कम 2 मैच खेलने के लिए उतर सकते हैं. इसकी वजह BCCI का आदेश बताया जा रहा है, जिसके तहत सीनियर टीम के सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य है. हालांकि, स्टार पेसर बुमराह को इससे छूट दी गई है |

ऋषभ पंत की होगी छुट्टी?

सेलेक्शन की बात करें तो टीम इंडिया का ऐलान 3 या 4 जनवरी को हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, इस बार सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग ऑनलाइन ही होगी और उसमें वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ऋषभ पंत को वनडे टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. पंत की जगह ईशान किशन वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं. ईशान को पहले ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जा चुका है. अब विजय हजारे ट्रॉफी में 34 गेंदों में शतकीय पारी के दम पर वो वनडे टीम में भी लौटते दिख रहे हैं |