छतरपुर: पिछले दिनों बागेश्वर धाम में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बिहार के बेगूसराय निवासी धीरज शाह(32 वर्ष) के रूप में हुई. मृतक के परिजन इतने सक्षम नहीं थे कि वे शव का अंतिम संस्कार कर सकें. न ही उनके पास इतने पैसे थे कि वह शव का दाह संस्कार छतरपुर में कर सकें. इन सब के बीच जिला अस्पताल प्रबंधन ने शव को एम्बुलेंस से मुक्ति धाम भेज दिया.
समाजसेवियों ने शव के अंतिम संस्कार के लिए जुटाया 21 हजार का चंदा
न तो बागेश्वर धाम समिति ने शोकाकुल परिवार की कोई मदद की और न ही जिला प्रशासन दाह संस्कार के लिए आगे आया. लेकिन जब इस मामले की भनक शहर के समाजसेवियों को लगी तो चेतगिरी कालोनी के लोगों ने चंदा कर पीड़ित परिवार की मदद की. लोगों ने बिहार के इस गरीब परिवार को करीब 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज मृतक का अंतिम संस्कार करवाकर उनमें शामिल भी हुए.
