फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता, उनके शो को लोग विदेशों में भी पसंद करते हैं. हालांकि, कपिल तो अपने आप में स्टार हैं, लेकिन उनके शो में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं. उन्हीं में से एक नाम सुनील ग्रोवर का भी शामिल है, जिन्होंने अपने टैलेंट की बदौलत काफी लोगों के दिलों में जगह बनाई है. शो के हालिया एपिसोड में भी सुनील ने लोगों को अपने मिमिक्री के टैलेंट से सभी को हैरान कर दिया, सुनील शो में आमिर खान के तौर पर शामिल हुए थे |
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हाल ही में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे शामिल हुए, दोनों अपनी लेटेस्ट फिल्म तू मेरी मैं तेरी, मैं तेरा तू मेरी की प्रमोशन के लिए शामिल हुए. इस दौरान शो में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान के गेटअप में एंट्री ली, जिसने हर किसी को काफी हैरान कर दिया. शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सुनील हुबहू आमिर खान की तरह दिख रहे थे, कार्तिक और अनन्या भी हैरानी से उनकी ओर देखने लगे थे. सुनील ने शाहरुख, सलमान की मिमिक्री से भी लोगों का दिल जीता है |
हंसते-हंसते लोटपोट हुए
सुनील ग्रोवर, जिन्हें कॉमेडी और सितारों की नकल के लिए जाना जाता है, ने इस बार बॉलीवुड के आमिर खान का ऐसा परफेक्ट इम्प्रेशन किया कि कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें लगा ‘असली आमिर खान मंच पर आ गए हैं.’ ये सब देखने को मिला नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक नए एपिसोड में, जहां सुनील ने न केवल शैली और हाव-भाव तक को हूबहू नकल किया, बल्कि अपने कॉमिक डायलॉग से मेहमानों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया |
शादी को लेकर मजाक
इस दौरान सुनील ने शादी के बारे में कार्तिक से पूछते हुए मजाक बनाया. उन्होंने कार्तिक से पूछा कि अभी आपकी शादी हुई है, जब इस पर कपिल ने जवाब देते हुए ना कह दिया, तो सुनील ने मजाक करते हुए कहा एक भी बार नहीं हुई. दरअसल, आमिर खान ने दो शादियां की थी, जिससे लोग इस मजाक को रिलेट कर पा रहे हैं. इसके अलावा सुनील ने कार्तिक-अनन्या की फिल्म के टाइटल को लेकर भी मजाक किया. सोशल मीडिया पर लोग सुनील को AI कह रहे हैं, वहीं कई लोगों का कहना है कि सुनील आमिर से ज्यादा आमिर लग रहे हैं |
