बॉलीवुड के फेमस एक्टर अरशद वारसी ने कई कमाल की फिल्मों में काम किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग को लोग काफी पसंद करते हैं, इसी वजह से फिल्मों में उनके किरदारों को लोग काफी पसंद करते हैं. हालांकि, दर्शकों को फिल्म के किरदार जितने मजेदार दिखते हैं, असल में शूटिंग के दौरान कैसा होता है इस पर अरशद ने बात की है. एक्टर ने हाल ही में अपने करियर के एक ऐसे एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की, जिन्हें वे अब तक बुरा अनुभव मानते हैं
साल 2004 में आई फिल्म ‘हलचल’ दर्शकों के लिए काफी कमाल की थी, फिल्म की कहानी और कास्ट जबरदस्त थे. इस फिल्म में अरशद वारसी भी शामिल थे. एक्टर को आम तौर पर अपने कमाल के कॉमिक टाइमिंग और यादगार किरदारों के लिए जाना जाता है, लेकिन ‘हलचल’ उनके लिए कुछ खास खुशी लेकर नहीं आया. अरशद ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें इस फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था, तो उन्हें बताया गया था कि उनका किरदार हेरा फेरी में अक्षय कुमार जैसा होगा |
कैसे मिला ‘हलचल’ का ऑफर
अरशद ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर नीरज वोहरा साहब ने उन्हें एक ऑफर देते हुए कहा था कि प्रियदर्शन की फिल्म है. डायरेक्टर का नाम सुनते ही अरशद ने अपने रोल के बारे में पूछा. अरशद ने कहा कि वाह, हो गया, मैं इसमें क्या कर रहा हूं? नीरज ने कहा कि तूने हेरा फेरी देखी है? उसमें अक्षय कुमार का जो रोल है, वही रोल है. एक्टर ने कहा, ” मुझे लगा, बस हो गया, ये तो बहुत बढ़िया रोल है, इस वजह से उन्होंने बिना सोचे-समझे इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी |
शूटिंग में सामने आया सच
लेकिन जैसे ही अरशद सेट पर पहुंचे, उन्हें चीजों का असली रूप पता चला. उन्होंने बताया कि उन्हें जो भूमिका समझाई गई थी, वो असल में वैसी नहीं थी. उन्होंने बताया कि फिल्म में ये फर्क था कि आप दोनों इस फिल्म में दोस्त हैं और आप इस फिल्म में दोस्त हैं दोनों ही चीजें अलग थीं और उनका किरदार उतना अहम नहीं था जितना पहले बताया गया था. इसके अलावा, उन्हें दिए गए कॉस्ट्यूम को लेकर भी एक्टर को काफी शिकायत थी. उन्होंने बताया कि एक लंबी शर्ट दी गई, जिसकी बांहें लंबी थी.
पूरी की अपनी कमिटमेंट
इसके बावजूद, उन्होंने अपनी कमिटमेंट निभाई और फिल्म पूरी की, हालांकि वह अपने अनुभव से खुश नहीं थे और इसे एक बुरा अनुभव बताया. अरशद ने ये भी साफ कहा कि ये फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन की गलती नहीं थी, क्योंकि उनको इसके बारे में पता नहीं था. ‘हलचल’ एक रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था और इसमें अक्षय खन्ना, करीना कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान सहित कई जाने-माने कलाकार थे. यह फिल्म 1991 की मलयालम फिल्म ‘गॉडफादर’ का हिंदी रीमेक थी |
