साल 2026 में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, इन्हीं फिल्मों में एक नाम अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’ की. ये फिल्म पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है | कुछ वक्त पहले ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी, जो कि 2 अक्टूबर, 2026 है. फिल्म अनाउंस होने के बाद से इसकी कास्ट को लेकर और भी खबरे सामने आईं. लेकिन, अब फिल्म शूटिंग के अगले पड़ाव पर पहुंचने वाला है और नए कास्ट भी इस नए शेड्यूल में शामिल होंगे |
अजय देवगन एक बार फिर अपनी क्लासिक फिल्म दृश्यम की तीसरी किस्त के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने वाले हैं. मेकर्स की अनाउंसमेंट के बाद से ऑडियंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है. फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही थी, लेकिन अब ये शेड्यूल जल्द ही खत्म होने वाला है, जिसके बाद पूरी टीम गोवा के लिए रवाना होगी. गोवा में फिल्म के काफी अहम सीन को शूट किया जाना है, जिसमें फिल्म में शामिल नया चेहरा यानी जयदीप अहलावत भी होंगे |
फरवरी तक खत्म होगी शूटिंग
जानकारी के मुताबिक, गोवा में फिल्म की शूटिंग फरवरी के आखिर तक पूरी होनी है. अजय देवगन, तबू, श्रिया सरन और रजत कपूर जैसे अहम किरदार इस बार भी फिल्म का हिस्सा होंगे. लेकिन पार्ट 2 की तरह अक्षय खन्ना इस किस्त का हिस्सा नहीं होंगे |अभिषेक पाठक की डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘दृश्यम 3’ के चलते अक्षय खन्ना को लेकर काफी बात की जा रही थी. दरअसल, अक्षय खन्ना फिल्म के दूसरे पार्ट का अहम हिस्सा थे, लेकिन इस पार्ट को आखिरी मौके पर उन्होंने छोड़ दिया |
‘दृश्यम 3’ से किया किनारा
अक्षय खन्ना फिलहाल धुरंधर फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच खबर आई कि वो ‘दृश्यम 3’ से किनारा कर रहे हैं, पहले तो फीस की डिमांड की बात सामने आ रही थी. लेकिन, फिल्म के मेकर्स ने खुलासा करते हुए बताया था कि एक्टर की फीस की डिमांड के अलावा भी कई सारी डिमांड थी, जिसे पूरा किया गया था. उन्होंने बताया कि अक्षय के कॉस्ट्यूम डिजाइनर के पास जा चुके थे, लेकिन इन सभी के बावजूद अक्षय खन्ना ने फिल्म से किनारा कर लिया. जिसके बाद से इस किरदार के लिए जयदीप अहलावत को कास्ट कर लिया गया |
