वीरेंद्र मिश्रा को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, गृह मंत्रालय में डिप्टी सचिव का पदभार संभालेंगे

मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें गृह मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात किया गया है | इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर दिया गया है. IPS मिश्रा 2012 बैच के अधिकारी हैं |

साल 2029 तक डेपुटेशन पर रहेंगे

IPS वीरेंद्र कुमार मिश्रा की सिफारिश सेंट्रल डेपुटेशन के लिए की गई थी, उन्हें सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत गृह मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति के लिए चुना गया है | यह नियुक्ति पद का कार्यभार संभालने की तारीख से चार साल की अवधि के लिए होगी. वे 1 जनवरी 2026 से लेकर 31 दिसंबर 2029 तक इस पद पर कार्य करते रहेंगे. इसके उन्हें इस पदभार से मुक्त कर दिया जाएगा. ये आदेश गुरुवार से प्रभावी होगा |

तीन हफ्ते करना होगा ज्वॉइन

वीरेंद्र कुमार मिश्रा को तीन हफ्तों के भीतर इस पदभार को ग्रहण करना होगा. भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के 17 अगस्त 2005 के सर्कुलर (नंबर 3/4/2004-EO(MM-I) के अनुसार यदि कोई अधिकारी सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत 3 सप्ताह के अंदर पदभार ग्रहण नहीं करता है तो उसे प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा |

दतिया एसपी के पद पर तैनात रहे

वीरेंद्र कुमार मिश्रा 2012 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी है. वे दतिया जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पिछले साल यानी 2024 में उनकी 13 साल की अर्हकारी सेवा पूरी होने पर उन्हें एएसपी पद पर प्रमोट किया गया था |