नए साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी, हरियाणा से आई 40 लाख की अवैध शराब जब्त; जानें कैसे खुली पोल

CG News: अंबिकापुर में आबकारी विभाग की उड़नदस्ता की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए का शराब जब्त किया है. अवैध शराब हरियाणा राज्य से माफिया के द्वारा यहां ट्रांसपोर्ट के जरिए मंगाया गया था और नए साल में कोचियों के माध्यम से शराब ग्रामीण इलाकों में खपाए जाने की तैयारी थी इससे पहले यह बड़ी कार्रवाई हुई है.

अंबिकापुर में 40 लाख रुपये का अवैध शराब जब्त
आबकारी विभाग के संभागीय उड़न दस्ता टीम के अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि पिछले 1 महीने से लगातार अवैध शराब की बड़ी खेप दूसरे राज्य से यहां पहुंचने की जानकारी मिल रही थी. विभाग को एक कोचिया ही शराब की बड़ी डिलीवरी की जानकारी दे रहा था. इस पर आबकारी विभाग की टीम लगातार नजर बनाकर रख रही थी. इसी बीच पता चला कि अंबिकापुर से लगे क्रांतिप्रकाशपुर में सौरभ सिंह नामक व्यक्ति के गोदाम में हरियाणा राज्य का 300 पेटी शराब ट्रक के माध्यम से पहुंचा हुआ है और शराब को गोदाम में रखा गया है. इसकी जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने सौरभ सिंह को पहले हिरासत में लिया और टीम उसे लेकर गोदाम पहुंची. जहां गोदाम में अभी तरीके से 300 पेटी अवैध अवैध शराब जब्त किया गया.

हरियाणा से पहुंची थी खेप
आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी सौरभ के कब्जे से पंजाब राज्य का करीब 30 लाख रुपए का शराब जप्त किया गया था, तब उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सौरभ उस समय फरार हो गया था. इसके बाद फिर से अवैध शराब के धंधे में लगा हुआ था.

जानकारी के अनुसार नए साल में शराब खपाने के लिए लाया गया था. एक दिन के भीतर ही पूरे शराब की डिलीवरी ग्रामीण इलाकों और छोटे-छोटे कोचियों को किए जाने का प्लानिंग था.