Bullet Train: भारत के रेलयात्रियों का बुलेट ट्रेन में बैठने का सपना जल्द पूरा होने वाला है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे कॉरिडोर पर ट्रेन जल्द ही दौड़ती हुई नजर आएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. उनके मुताबिक आम लोग जल्द ट्रेन की सवारी कर सकेंगे, इसे चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा.
सूरत से बिलमोरा के बीच चलेगी ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के संचालन के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुलेट ट्रेन चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी. इसके पहले चरण में सूरत से बिलमोरा का सेक्शन ओपन किया जाएगा. इसके बाद वापी से अहमदाबाद, महाराष्ट्र के ठाणे से गुजरात के अहमदाबाद तक हाई स्पीड ट्रेन चलेगी. सबसे आखिरी चरण में मुंबई और अहमदाबाद के बाद बुलेट ट्रेन का कॉरिडोर पूरा होगा. रेल मिनिस्टर के अनुसार भारत की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगी. इसका संचालन आम लोगों के शुरू हो जाएगा.
320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबा हाई स्पीड कॉरिडोर है. इस कॉरिडोर को 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन के लिए डिजाइन किया गया है. दोनों प्रमुख शहरों के बीच सफर 2.17 घंटे में पूरा होगा.
गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन को बुलेट ट्रेन कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2017 में हुई थी, इसकी अंतिम तिथि दिसंबर 2023 तय की गई थी. भूमि अधिग्रहण और अन्य समस्याओं की वजह से इस प्रोजेक्ट में देरी हुई. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी सौगात दी है, अगले साल यानी 2027 से बुलेट ट्रेन दौड़ेगी.
