निम्रत कौर को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देखा गया। वह आरती में शामिल हुईं। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर दर्शन के अनुभव को भी अभिनेत्री ने यादगार बताया। साथ ही आरती के दौरान वह काफी भावुक भी नजर आईं।
निम्रत कौर की आंखों से बहते दिखे आंसू
निम्रत कौर महाकालेश्वर मंदिर की आरती के दौरान काफी भावुक दिखीं। आरती के दौरान उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। आरती के बाद निम्रत कौर ने कहा, ‘मुझे पहली बार महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला। नए साल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। मैं बहुत भावुक और अभिभूत महसूस कर रही हूं।’
निम्रत कौर की आने वाली फिल्में कौन सी हैं?
निम्रत कौर लगभग 20 साल से सक्रिय हैं। पिछले साल वह ‘स्काई फोर्स’ और ‘कालीधर लापता’ में नजर आईं। ‘स्काई फोर्स’ में वह अक्षय के अपोजिट नजर आई थीं। वहीं ‘कालीधर लापता’ में निम्रत कौर ने अभिषेक बच्चन के साथ अभिनय किया था। इस साल भी वह एक फिल्म ‘सेक्शन 84’ कर रही हैं।
