कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म से इतर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। गोवा में छुट्टियां मनाने के बाद कार्तिक आर्यन के नाम एक नई मिस्ट्री गर्ल से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि दोनों साथ में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। अब इन खबरों के ज्यादा फैलने पर मिस्ट्री गर्ल गर्ल ने कार्तिक के साथ अपने रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यही नहीं मिस्ट्री गर्ल ने सीधे इंस्टाग्राम के बायो में ही इस बारे में सार्वजनिक रूप से लिख दिया है।
कार्तिक को जानती तक नहीं करीना
जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ कार्तिक आर्यन का नाम जोड़ा जा रहा है, उसका नाम करीना कुबिलियुटे है। अब करीना ने कार्तिक के साथ अपना नाम जोड़े जाने पर ये स्पष्ट किया है कि वो कार्तिक आर्यन को जानती तक नहीं हैं। करीना ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, 'मैं कार्तिक को नहीं जानती।' हालांकि, इससे पहले भी करीना ने कार्तिक से अपना नाम जोड़े जाने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक पोस्ट पर कमेंट करके लिखा था कि ‘मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं। लोइस भाई चुप रहो।’ जाहिर है कि करीना बार-बार खबरों को झुठला रही हैं और कार्तिक से अपना परिचय तक न होने की बात कह रही हैं।
कार्तिक आर्यन की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
करीना की ओर से इन खबरों पर बार-बार स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। लेकिन अब तक कार्तिक आर्यन की ओर से इस पूरे मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। हालांकि, इससे पहले कार्तिक आर्यन का नाम उनकी आगामी फिल्म की हीरोइन श्रीलीला के साथ जोड़ा जा रहा था। श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे पहले 2025 में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन फिलहाल अब ये फिल्म 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म का ऑफिशियल टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है। लोग इसे पहले ‘आशिकी 3’ बता रहे थे। अब इसका टाइटल ‘तू मेरी जिंदगी है’ बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक कंफर्म नहीं है।
इस वजह से कार्तिक और करीना के रिश्ते की उठी खबरें
करीना और कार्तिक के लिंकअप की खबरें तब शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दोनों की बीच पर शेयर की गई तस्वीरों में मिलते-जुलते बैकग्राउंड, तौलिये के पैटर्न और एंगल को नोटिस किया। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक बता डाला कि दोनों गोवा के सेंट रेजिस होटल में मौजूद थे, जिससे दोनों के एक साथ छुट्टियां मनाने की संभावना पर ध्यान गया। हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई। कहा तो ये भी जा रहा है कि पहले दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे थे, लेकिन अब नहीं कर रहे हैं।
कार्तिक का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और औंधे मुंह गिरी है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे, नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। अब कार्तिक की पाइपलाइन में अगली फिल्म अनुराग बसु द्वारा निर्देशित अनटाइटल फिल्म और ‘नागजिला’ हैं।
