सचिन पायलट का रायपुर दौरा आज: मनरेगा आंदोलन और संगठन पर मंथन

Sachin Pilot Raipur Visit : को लेकर आज छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान उनका फोकस प्रदेशभर में मनरेगा को लेकर चल रहे आंदोलन की समीक्षा और कांग्रेस संगठन की मौजूदा गतिविधियों पर रहेगा। पार्टी के लिए यह दौरा संगठनात्मक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।

तय कार्यक्रम के अनुसार Sachin Pilot Raipur Visit के तहत वे दोपहर 12:20 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके तुरंत बाद दोपहर 1 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रदेश में मनरेगा को लेकर चल रहे आंदोलन की स्थिति, सरकार के खिलाफ उठाए जा रहे मुद्दों और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में आंदोलन को और प्रभावी बनाने को लेकर ठोस दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं।

इसके बाद दोपहर 2 बजे सचिन पायलट हाल ही में नियुक्त किए गए जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। Sachin Pilot Raipur Visit के इस अहम पड़ाव में जिलाध्यक्षों की भूमिका, उनकी जिम्मेदारियां और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। पार्टी नेतृत्व की ओर से यह स्पष्ट संदेश देने की तैयारी है कि संगठन की मजबूती ही आगामी राजनीतिक चुनौतियों का आधार बनेगी।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस दौरे का उद्देश्य सिर्फ समीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और संगठन में तालमेल बढ़ाना भी है। मनरेगा जैसे जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी किस तरह आगे बढ़ेगी, इस पर भी स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जा सकता है।