CG News: सीएम विष्णु देव साय दो दिन के गोवा दौरे पर हैं. जहां 8 जनवरी को वे गोवा पहुंचे, उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से की सौजन्य मुलाकात की. दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच आपसी सहयोग और साझा हितों से जुड़े विषयों पर बातचीत हुई.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गोवा में कनाकॉना स्थित आदर्शग्राम अमोने, पोईंगुइनिम में आयोजित “आदि लोकोत्सव 2025” कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वे आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और लोककलाओं से जुड़े आयोजनों का अवलोकन करेंगे.
