MP News: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन जल्द ही अफसर की समीक्षा करने जा रहे हैं. 15 जनवरी को प्रदेश के सभी कलेक्टर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहना है. मंत्रालय से लेकर फील्ड स्तर तक की अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया जाएगा. उसके बाद अफसर के परफॉर्मेंस के आधार पर ट्रांसफर सूची भी जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि जिन अफसरों का प्रमोशन हुआ है, उनके नाम शामिल है. हालांकि परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें कई जिलों से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किया जाएगा. वहीं मंत्रालय से लेकर मैदानी स्तर के अधिकारियों की समीक्षा भी होगी.
मंत्रालय से लेकर मैदानी स्तर तक के अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड मुख्य सचिव कार्यालय और सामान्य प्रशासन विभाग तैयार कर रहा है. 1 जनवरी को कई अधिकारी प्रमोट हुए थे लेकिन इनकी पदस्थापना यथावत रखी गई है. 15 जनवरी को मुख्य सचिव अनुराग जैन कलेक्टर, कमिश्नर, नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत और स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. इसमें मैदानी अधिकारियों के कामकाज का आकलन होगा. इसके बाद तबादलों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. हालांकि कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यालय अधिकारी 21 फरवरी तक नहीं बदले जाएंगे क्योंकि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुननिरीक्षण का काम चल रहा है.
अपर सचिव से लेकर सचिव के भी होंगे प्रमोशन
मध्य प्रदेश में कलेक्टर से लेकर सचिव स्तर तक के अधिकारियों को प्रमोशन मिल चुका है. सभी को प्रमोशन के साथ ही वर्तमान पदों पर पदस्थ किया गया है. कई अधिकारी को एक स्थान पर पदस्थ रहते हुए 2 साल से अधिक समय हो चुका है. उनके स्थान पर नए अधिकारी पदस्थ किए जाएंगे. वहीं मंत्रालय में कुछ अपर सचिव को सचिव बनाया गया है उनके प्रमोशन भी जल्द होना है. इसे देखते हुए मुख्य सचिव कार्यालय और सामान प्रशासन विभाग अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है.
