भारत कोकिंग कोल (BCCL) का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। सोमवार, 12 जनवरी को यह IPO बोली के दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। दूसरे दिन दोपहर तक यह करीबन 22 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें कि पहले ही दिन निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया और इश्यू खुलते ही कुछ ही मिनटों में फुल सब्सक्राइब हो गया था। पहले दिन कुल मिलाकर यह आईपीओ 8.09 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे बाजार में इसका सेंटिमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है। यह IPO 10 जनवरी को खुला था और 13 जनवरी को बंद होगा। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹273.1 करोड़ जुटाए थे।
क्या है प्राइस बैंड
BCCL IPO का प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर तय किया गया है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इसमें प्रमोटर Coal India अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है और कंपनी को इस IPO से कोई नया पैसा नहीं मिलेगा। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयर का है, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर करीब ₹13,800 का निवेश करना होगा। इसी वजह से यह IPO छोटे निवेशकों के लिए भी काफी सुलभ माना जा रहा है। शेयरों का अलॉटमेंट 14 जनवरी को तय होने की उम्मीद है और 15 जनवरी को डिमैट अकाउंट में शेयर आने की संभावना है।
ग्रे मार्केट में जबरदस्त तेजी
ग्रे मार्केट में भी BCCL IPO की जबरदस्त धूम है। Investorgain.com के मुताबिक, 12 जनवरी की सुबह इसका GMP ₹10.6 चल रहा था। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के समय शेयर करीब ₹33–34 के आसपास आ सकता है, जो इश्यू प्राइस ₹23 से करीब 46% ज्यादा है। अगर ऐसा होता है, तो लिस्टिंग के दिन निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। कंपनी के शेयरों के 16 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
कंपनी का कारोबार
भारत कोकिंग कोल देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है, जिसकी घरेलू उत्पादन में करीब 58.5% हिस्सेदारी है। यह Coal India की 100% सब्सिडियरी है और इसके पास लगभग 7,910 मिलियन टन कोयले का भंडार है। भारत में कोयले की मांग अभी भी उत्पादन से ज्यादा है, जिस वजह से आयात जरूरी बना हुआ है। SBI Securities ने कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य की विस्तार योजनाओं को देखते हुए इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। हालांकि, एक्सपर्ट्स यह भी कहते हैं कि OFS होने की वजह से निवेशकों को लॉन्ग टर्म नजरिए से सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए।
