स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा का परफेक्ट फैमिली का सपना टूट जाएगा। दरअसल, अरमान और अभिरा की लाइफ में ऐसे दो विलेन हैं जो उन्हें अलग करना चाहते हैं। पहले विलेन का नाम मेहर है। वहीं दूसरे विलेन का नाम कृष है। जी हां, ये दोनों मिलकर अभिरा की परफेक्ट फैमिली को तोड़ना चाहते हैं।
कृष का प्लान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 13 जनवरी के एपिसोड में दिखाया गया कि कृष को पता चल जाता है कि वाणी, अभिरा की दोस्त की बेटी नहीं है। कृष जाकर ये बात अरमान को बताएगा। अरमान, कृष की बात नहीं सुनेगा और उस पर चिल्लाने लगेगा। ऐसे में तान्या, कृष को समझाएगी कि अरमान और अभिरा को कोई अलग नहीं कर सकता है। कृष, तान्या का ये चैलेंज एक्सेप्ट कर लेगा। इतना ही नहीं, कृष ये भी जान जाएगा कि वाणी उसी ड्राइवर की बेटी है जिसे अरमान ने सजा दिलवाई है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
मेहर का मकसद
वहीं दूसरी तरफ मेहर, अरमान को पाने की कोशिश करती है। मेहर, मायरा के बर्थडे केक के लिए 5 स्टार होटल के शेफ को बुलाती है और उनसे केक बनवाती है। तभी मिस्टर मित्तल आकर मेहर से पूछते हैं, ‘अरमान ने तुझे ना कहा तो तुझे गुस्सा नहीं आया। क्यों?’ मेहर कहती है, ‘जिंदगी में पहली बार मुझे किसी से ना सुनने के बाद भी मुझे गुस्सा नहीं आया डैड। अरमान स्पेशल है। वो मेरी हां में हां नहीं मिलाता। वो अपने उसूलों का पक्का है। मुझे गुस्सा आता है और वो शांत रहना जानता है। मुझे जीत का शॉक है और वो लड़ना जानता है इसलिए मैं चाहती हूं कि वो मेरे साथ रहे और खुश रहे। फिर मुझे कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।’
